उत्तर प्रदेशबलरामपुर

जनपद के 90 आपदा मित्रों को प्रशिक्षण हेतु एडीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

बलरामपुर। जनपद में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित आपदा मित्र योजना के तहत जनपद के 90 आपदा मित्रों को बुधवाार को 12 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण हेतु लखनऊ रवाना किया गया। जिलाधिकारी डॉ० महेन्द्र कुमार के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ० ज्योति गौतम ने कलेक्ट्रेट से आपदा मित्रों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रदेश के 25 जनपदों में आपदा मित्र योजना संचालित की जा रही है। इसमें जनपद बलरामपुर भी शामिल है। इस योजना के तहत जिले के 300 आपदा मित्रों को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया जाना है।

जिला आपदा विशेषज्ञ अरुण सिंह ने बताया कि विगत वर्ष जिले के 210 आपदा मित्रों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है और चौथे बैच में बुधवार को 90 आपदा मित्रों को प्रशिक्षण हेतु एसडीआरएफ कैम्प बिजनौर लखनऊ के लिए रवाना किया गया है, जहां पर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण गृह मंत्रालय भारत सरकार एवं राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण उ०प्र० के संयुक्त तत्वाधान में 16 मार्च से 12 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि चौथे बैच के प्रशिक्षण के उपरान्त भारत सरकार द्वारा जनपद हेतु निर्धारित 300 आपदा मित्रों के प्रशिक्षण का लक्ष्य पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि आपदा मित्र योजना के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर पर आपदाओं से लोगों को बचाया जाएगा। योजना के तहत प्राकृतिक आपदा से होने वाले कारण जैसे कि बारिश, बाढ़, बादल फटना, ओले पड़ना, अग्निकाण्ड, भूकम्प, भूस्खलन और अन्य आपदाओं से त्वरित गति से निपटने में मदद मिलेगी।

प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाले आपदा मित्रों को आपदा किट, प्रशिक्षण प्रमाण पत्र तथा अध्ययन सामग्री भी दी जाएगी और सभी आपदा मित्रों का 05 लाख रूपए का बीमा भी सरकार द्वारा किया जायेगा। आपदा मित्रों को रवाना करने के दौरान जिला आपदा विशेषज्ञ अरुण सिंह, जिला शासकीय अधिवक्ता परितोष सिन्हा, आपदा लिपिक राजेश कुमार, एसीआरए प्रवीण पाण्डेय, एसडीआरएफ के विश्वजीत यादव, अशोक पाण्डेय व अन्य उपस्थित रहे।

 

*रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध*

*ब्यूरो चीफ बलरामपुर*

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button