कांग्रेस की तरफ बढ़ रहा है अल्पसंख्यक समाज का रुझान,,,, वफाती मिया

कांग्रेस की तरफ बढ़ रहा है अल्पसंख्यक समाज का रुझान,,,, वफाती मिया
आपकी पार्टी, आपके गांव,, कार्यक्रम अबतक जिले के 12 गांव तक पहुंचा प्रियंका गांधी का संदेश,
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग द्वारा चलाए जा रहे आपकी पार्टी आपके गांव कार्यक्रम के अंतर्गत आज 15 मार्च को छठे दिन हुसैनपुर और करो तिया 2 गांव में प्रियंका गांधी के संदेश को जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग बदायूं के चेयरमैन चौधरी वफाती मिया के नेतृत्व में इन गांव में नुक्कड़ सभा कर लोगों को पार्टी की नीतियों व विचारधारा से अवगत कराया इस दौरान 10 नौजवानों ने पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की
जिला सचिव जाबिर गद्दी के आवास ग्राम हुसैनपुर में एक नुक्कड़ सभा में चेयरमैन चौधरी वफाती मिया ने कहा कि हम कांग्रेसी जान आज आपके बीच कांग्रेस के संदेश को लेकर आए हैं आप लोग पार्टी से जुड़े और उसे मजबूत करें जब से हम कांग्रेस से दूर हुए हैं तब से हमारी राजनीति में क्या हैसियत बची है आज हमारे समाज के ऊपर हो रहे जुल्म अत्याचार पर सारी राजनीति पार्टियां खामोश हैं सिर्फ हमारी आवाज को प्रियंका गांधी जी राहुल गांधी जी संसद से लेकर सड़क तक उठा रहे हैं तो हमें भी उनको मजबूत करना होगा जैसे आप 20% के साथ भाजपा को हराने के लिए किसी भी पार्टी को वोट करते हैं वैसे ही महंगाई आदि से परेशान अन्य जातियां भी सपा को हराने के लिए ना चाहते हुए भी भाजपा को वोट करती हैं यही कारण है कि आज भाजपा सत्ता में काबिज है प्रदेश सचिव सैयद जाबिर जैदी ने कहा कि आज महंगाई भ्रष्टाचार से पूरा देश त्राहि त्राहि कर रहा है देश की संपत्तियों को प्राइवेट हाथों में बेचा जा रहा है महंगाई के इस दौर में घर चलाना मुश्किल हो गया है अच्छे दिन का वादा करके सत्ता में आई इस सरकार आज अपने वादे भूल चुकी है और अपने मित्रों का फायदा करने पर तुली हुई है पिछली सारी बातों को बुलाकर हमें और हमारे समाज को एक बार फिर कांग्रेस पर भरोसा करना होगा और खुलकर उनके साथ आना होगा हमारे साथ आने से अन्य जातियां भी कांग्रेस के साथ आ जाएंगी और 2024 में केंद्र में हमारी सरकार बनेगी
इस मौके पर जिला महासचिव इकरार अली ने भी अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष सलीम अंसारी ने किया
इस मौके पर शाने अली, अब्दुल सलाम ,इशरत अली, भूरे अली अबरार गाजी, अनवर गाजी ,युसूफ अंसारी साबिर हुसैन, बासित अली, कप्तान चौधरी, छोटे ,बच्चन सर्जन गाजी, इस्लाम अली, बासिद अली ,बबलू ,मुशर्रफ हुसैन ,जमील ,कल्लू, मक्खन रफीउद्दीन ,आदि लोग मौजूद रहे
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


