उत्तर प्रदेशसीतापुर

एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन नैमिषारण्य चित्रकूट जी आर सी के तत्वाधान में किसान मेला सह प्रर्दशनी का किया गया आयोजन 

एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन जी आरसी नैमिषारण्य चित्रकूट के तत्वावधान में किसान मेला सह प्रर्दशनी का आयोजन किया गया किसान मेला सह प्रर्दशनी में जैविक खेती विशेष जोर देते हुए स्किल डेवलपमेंट को खास रूप से बढावा देने के लिए किसान मेला सह प्रर्दशनी का आयोजन किया गया प्रर्दशनी मे जैविक खेती पर जोर देते हुए किसानों को जैविक खेती के बारे में बताया गया प्रर्दशनी में जैविक उत्पादों पर विशेष जोर दिया गया मेले मे प्र शिक्षार्थियों द्बारा बनाये गये कपड़े अचार पना व किसानों द्बारा जैविक रूप से पैदा की गयी फसलों मे चना मटर टमाटर गोभी बैगन मूली गेहूं जौ गन्ना आदि फसलों की प्रर्दशनी लगायी गई प्रर्दशनी मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले किसानों को कुदाल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्तिथि क्षेत्रीय विधायक रामक्रृष्ण भार्गव व एम एल सी पवन सिंह ने एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन द्बारा लगायी गई प्रर्दशनी की तारीफ करते हुये संस्थान के पदाधिकारियों की सराहना की ग्रामोत्थान फाउंडेशन के के जिला चैप्टर समिति अध्यक्ष उमेश चंद बंसल, पवन बंसल, सतीश अग्रवाल, लालजीतयादव, जिला कोऑर्डिनेटर संचालन समिति के अध्यक्ष सुधीर सिंह, जी आरसी इंचार्ज महेंद्र सिंह डा0 सागर, राजन मिश्र, अभय चौरसिया, राजीव ओझा, आलोक सिंह, बिपिन वैद्य, नाग्रेंद्र सिंह, राजकिशोर विश्वकर्मा, के, के, मिश्रा कमल, पीयूष बिहारी मीडिया प्रभारी एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन नैमिषारण्य चित्रकूट सहित हजारों की सख्या मे किसान भाई उपस्तिथि रहे!!

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button