कस्बा मिश्रित का मोहल्ला चंदूपुर बना उपेक्षा का सिकार ।

कस्बा मिश्रित का मोहल्ला चंदूपुर बना उपेक्षा का सिकार ।
मिश्रित सीतापुर / नगर पालिका मिश्रित नैमिषारण्य में तैनात जिम्मेदार अधिकारियों की मनमानी के चलते कस्बा मिश्रित का मोहल्ला चंदूपुर का वार्ड नंबर 21 उपेक्षा का सिकार होकर रह गया है । मोहल्ले में जल निकासी की उचित ब्यवस्था न होने के कारण सड़को पर जल भराव की समस्या बनी हुई है । जिससे लोगो को आने जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । यहां के निवासी अधिवक्ता कीर्ती मिश्रा , दुर्गेश बाजपेई , सुभाष यादव , रमेश यादव , पुनीत तिवारी , अजय शुक्ला , आदि लोग कई बार नगर पालिका में सिकायती पत्र दे चुके है । परन्तु आज तक मोहल्ले की जल निकासी ब्यवस्था दुरुस्त नही कराई जा सकी है । नगर पालिका प्रशासन कुंभकरण की निद्रा में सोया हुआ है कई बार पेपर में प्रकाशित खबरें होने के उपरांत भी भ्रष्टाचार में झगड़ा हुआ नगरपालिका मिश्रिख जहां पर लाखों श्रद्धालु आते जाते हैं शाम को रुकते हैं साथ में कहते हैं कि यहां पर नगर पालिका की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं मच्छरों का कहर जारी फागिंग 10 महीनों से नहीं कराई गई नगर वासियों में आक्रोश व्याप्त है विषय बनता है अगर सरकार 5 साल का लेखा जोखा ले ले हकीकत को सामने आ जाएगी इतना भ्रष्टाचार किया कितना विकास किया इस समय परिक्रमा चल रहा है गुड्डू सुपरवाइजर की घोर लापरवाही के चलते सफाई मोहल्ला चंद्रपुर में नहीं हुई सड़क पर पानी भरा हुआ है परिक्रमा क्यों को निकलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है उप जिला अधिकारी अनिल कुमार रस्तोगी संजय तिवारी ने जानकारी दी हमने उप जिला अधिकारी को एप्लीकेशन देकर कहा था जहां पर राज किशोर विश्वकर्मा मकान बना हुआ है वहां पर नाला ऊंचा कर दिया उस से पानी निकलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है परिक्रमा क्यों को मोहल्ला वासियों को अब देखना है जिला अधिकारी क्या ठोस कार्रवाई करते हैं वहां पर मंदिर राम जानकी मंदिर है उसी में संजय तिवारी बैठते हैं उनका कहना है अगर सफाई नहीं हुई जिला अधिकारी तक आवाज बुलंद करेंगे हम जानकारी लेने पहुंची मीडिया चलता नहीं बताया 5 साल से सफाई नहीं हुई है मोहल्ला चंद्रपुर की मच्छरों का आतंक फैल गया है परिक्रमा जाते ही मच्छर से बीमारी फैलती है डेंगू मलेरिया ऐसी बीमारी पनपने लगी हैं अब देखना है टीएम क्या एक्शन लेते हैं
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


