विद्युतकर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में दिया धरना, सरकार पर वादा–खिलाफी का लगाया आरोप

बलरामपुर। जनपद में बिजली कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति और ऊर्जा मंत्री के बीच 3 माह पूर्व हुए समझौते को अमल में न लाने और सरकार पर वादा खिलाफी के विरोध में विद्युत कर्मी आन्दोलन पर उतर गए और आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है।
विद्युतकर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में बुधवार को अधिशासी अभियंता कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। प्रदर्शनकारियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार पर वादा–खिलाफी का आरोप लगाते हुए ऊर्जा मंत्री और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगों का समाधान नहीं किया जाता है तो आर–पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।
आन्दोलनकारी सहायक अभियंता प्रेमचन्द ने कहा कि 3 दिसम्बर को विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उ०प्र० और ऊर्जा मंत्री के बीच 14 सूत्रीय मांगों को लेकर एक समझौता हुआ था, जिसमें सरकार द्वारा बिजली कर्मियों को भरोसा दिलाया गया था कि उनकी मांगों पर विचार करते हुए जल्द ही पूरा कर दिया जाएगा। लेकिन तीन माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी उसे लागू नहीं किया गया।
उन्होंने कहा कि सरकार बिजली कर्मियों से हुए समझौते से पीछे हट रही है। उन्होंने कहा कि बिजली कर्मियों की मांगे पूरी नहीं हो जाती हैं तो आंदोलनकारी पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि हमारी मांगे नहीं मानी जाती है, तो 16 मार्च से विद्युतकर्मी पूरी तरह कामकाज ठप्प कर देंगे और अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।
इस धरना प्रदर्शन आंदोलनकारियों में अधिशासी अभियंता बाल कृष्ण, अवर अभियंता केके तिवारी, विशाल शर्मा, मो० अजीज, संतोष मौर्य, मो० अकील, आशीष शुक्ला, विरेन्द्र मौर्य, नवल श्रीवास्तव, दीपक वर्मा, मनोज कश्यप, दिग्विजय सिंह, आर०पी० सिंह, मनोज कश्यप, सौरभ श्रीवास्तव, अमित गिरी, शिव कुमार पान्डेय, गोरांग श्रीवास्तव सहित काफी संख्या में बिजली कर्मी मौजूद थे।
*रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध*
*ब्यूरो चीफ बलरामपुर*
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


