
बिजनौर
नजीबाबाद के मौहल्ला मुगलूशाह के तीन भाइयों को ट्रक ने टक्कर मार दी तीनो भाई समीपुर के आगे खड़े हुए बात कर रहे थे दुर्घटना में दो सगे तहेरे चचेरे भाई आमिर व सलमान की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है दोनो भाई दौड़ लगाने के लिए गए थे तीसरा भाई बाइक से कोटद्वार जा रहा था दोनो भाइयों को देखकर रूक कर बात करने लगा तभी पीछे से आ रहे ट्रक संख्या यू पी 15 ca5893 ने कुचल दिया। हादसे में कोटद्वार जा रहा भाई बाल बाल बच गया लेकिन बाईक ट्रक में फंस गई।पुलिस ने दोनों शवों को लेकर पोस्ट मर्तम के लिये भेज दिया है जिसमे सलमान 24वर्ष पुत्र वाहिद हसन 25वर्ष पुत्र जाहिद हसन मोहल्ला मुगलुशा की मोके पर मौत हो गई मोटर साईकिल हौंडा up20cc6330से कोटद्वार जा रहा था तेजी के साथ ट्रक ने टक्कर मारदी खबर मिलने पर परिवार में कोहराम मच गाया
रिपोर्ट मौo सलीम संवाददाता बिजनौर
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



