CM सामूहिक बिबाह कार्यक्रम में 186 जोड़ो ने सात जन्मो तक साथ रहने की खाई कश्मे

गरीबो की चिंता को समझकर योगी सरकार ने लागू किया मुख्यमंत्री सामूहिक बिबाह कार्यक्रम- रामचंद्र यादव
रिपोर्ट धीरेन्द्र मिश्रा
अयोध्या।
भारतीय जनता पार्टी में रहकर मुख्यमंत्री की सभा में न जाकर नैतिक अनैतिक कार्य क़रने वाले तथाकथित नेता नहीं चाहते थे कि 2022 के चुनाव में प्रदेश में योगी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बने, वह नहीं चाहते थे कि नेवरा मिडिल स्कूल के प्रांगण में 186 गरीब बेटियों की शादी हो हमें ऐसे नेताओं को पहचानने की जरुरत है जिनके एक हाथ में लड्डू और दूसरे हाथ में कालिख होती है जहाँ जैसा देखते है वैसा हाथ बढ़ाते है ऐसे दोनों हाथो में लड्डू रखने वालों को पहचानने की जरुरत है यह बातें आज रुदौली बिधायक रामचंद्र यादव ने नेवरा स्थित मिडिल स्कूल के प्रांगण में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक बिबाह में कही मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए रुदौली बिधायक मा. रामचंद्र यादव पूरी लय में दिखेउन्होंने एक एक कर सरकार की सैकड़ो योजनाओं का बखान किया, कार्यक्रम में BDO अखिलेश गुप्ता, जिला समाज कल्याण अधिकारी रणविजय सिंह, सर्वेश सिंह (सुपरवाइजर SK), रवीश मिश्रा (ADO SK), भगवान दीन, अंकुर यादव सहित रुदौली और मवई ब्लॉक का अमला वर बधू की आव भगत में अंत तक जुटा रहा , कार्यक्रम को पूर्व अध्यक्ष प्रधान संघ रुदौली राम प्रेस यादव, भाजपा के वरिष्ठ नेता गण नेता निर्मल शर्मा, अंजनी कुमार साहू, धर्मेन्द्र सिंह, किशोरीलाल भारती, संतोष कुमार मिश्रा ने सम्बोधित किया, संचालन तेज तिवारी ने किया इस अवसर पर राजेश कुमार यादव, पूर्व DDC राम भवन रावत, पूर्व प्रधान अरविन्द वर्मा, प्रधान ओम प्रकाश यादव, नेवरा प्रधान विक्रमा यादव पार्टी के नेताओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया सुरक्षा ब्यवस्था के लिए थानाध्यक्ष मवई श्री ओम प्रकाश तिवारी, SI श्री राधेश्याम और आरक्षी रामाश्रय यादव सहित पूरा अमला सक्रिय रहा।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


