
शाहजहांपुर – थाना सदर बाजार पुलिस को मिली बडी सफलता,
80850 रुपये की मालफड व जामा तलाशी एवं 04 मोटर साइकिलें तथा 09 अदद मोबाइल फोन बरामद।
श्री एस0 आन्नद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे विभिन्न अभियानों के अन्तर्गत श्री सुधीर जायसवाल अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में, श्री अखण्ड प्रताप सिंह अ0पु0अ0/क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण तथा श्री अमित कुमार पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना सदर बाजार के कुशल नेतृत्व में थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र सदर बाजार के शालीमार गार्डन के पीछे शादाब अली मो0 बीबीजई के मकान के बाहर पास के खाली प्लाट पर जुआ खेल रहे 13 जुआरियों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की जिनके कब्जे से 80850 रुपये की मालफड व जामा तलाशी एवं 04 मोटर साइकिलें तथा 09 अदद मोबाइल फोन बरामद किये गये ।
दिनांक 15.03.2023 को थाना सदर बाजार पुलिस थाना क्षेत्र अन्तर्गत देखरेख शान्ति व्यवस्था चैकिग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति में मामूर थी कि मुखविर खास द्वारा सूचना दी गयी कि शालीमार गार्डन के पीछे शादाब अली मो0 बीबीजई के मकान के बाहर पास के खाली प्लाट पर काफी संख्या में लोग जुआ खेल रहे है एवं शोर शराबा कर रहे है, इस सूचना पर विशवास कर थाना पुलिस टीम द्वारा बताये गये उपरोक्त स्थाना पर दविश देकर 13 नफर अभि0गण 1. महेन्द्र सिंह उर्फ सोनू पुत्र श्यामबाबू 2. पंकज पुत्र सुरेश कुमार 3. आमीर पुत्र महबूब हसन 4.साबिर पुत्र युनुस 5.एजाज हुसैन पुत्र शमशाद हुसैन 6.नरेश कुमार पुत्र बाबूराम 7.सद्दन पुत्र बब्बन 8. नियामत मलिक पुत्र खालिद मलिक 9.इमरान पुत्र सलीम 10. सत्तार खां पुत्र सरदार खां 11. सज्जन पुत्र नन्हे 12. नफीस अहमद पुत्र सब्बीर अहमद 13.प्रीतम पुत्र रघुनन्दन को समय करीब 03.00 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया। जिनके कब्जे से 80850 रुपये की (मालफड व जामा तलाशी) एवं 04 मोटर साइकिलें तथा 09 अदद मोबाइल फोन बरामद किये गये । गिरफ्तार शुदा अभियुक्तों से बरामदगी के आधार पर थाना सदर बाजार पर वैधानिक की जा रही है।
बरामदगी का विवरण-
1- 80850 रुपये की मालफड व जामा तलाशी
2- 04 मोटर साइकिलें
**1. UP 27 BF 1315 2.UP 27 AD 1991 3.UP 27 Q 6474 4.UP 27 R 2232
3- 09 अदद मोबाइल फोन बरामद किये गये ।
नाम पता गिरफ्तार शुदा अभि0 –
1. महेन्द्र सिंह उर्फ सोनू पुत्र श्यामबाबू नि0मो0 इन्द्रानगर थाना सदर बाजार जनपद शाहजहांपुर उम्र करीब 28 वर्ष 2. पंकज पुत्र सुरेश कुमार नि0मो0 चमकनी कर्बला थाना सदर बाजार जनपद शाहजहांपुर उम्र करीब 24 वर्ष
3. आमीर पुत्र महबूब हसन नि0मो0 तारिन टिकली थाना सदर बाजार जनपद शाहजहांपुर उम्र करीब 25 वर्ष 4.साबिर पुत्र युनुस नि0मो0 बीबीजई थाना सदर बाजार जनपद शाहजहांपुर उम्र करीब 30 वर्ष
5.एजाज हुसैन पुत्र शमशाद हुसैन नि0मो0 ककरा कला थाना सदर बाजार जनपद शाहजहांपुर उम्र करीब 35 वर्ष 6.नरेश कुमार पुत्र बाबूराम नि0मो0 पक्का तालाब हाल पता बाडूजई प्रथम थाना सदर बाजार जनपद शाहजहांपुर उम्र करीब 47 वर्ष
7.सद्दन पुत्र बब्बन नि0मो0 बीबीजई हद्दफ थाना सदर बाजार जनपद शाहजहांपुर उम्र करीब 46 वर्ष
8. नियामत मलिक पुत्र खालिद मलिक नि0मो0 बीबीजई हद्दफ थाना सदर बाजार जनपद शाहजहांपुर उम्र करीब 37 वर्ष
9.इमरान पुत्र सलीम नि0मो0 महमद जलालनगर थाना सदर बाजार जनपद शाहजहांपुर उम्र करीब 28 वर्ष
10. सत्तार खां पुत्र सरदार खां नि0मो0 महमद जलालनगर थाना सदर बाजार जनपद शाहजहांपुर उम्र करीब 50 वर्ष
11. सज्जन पुत्र नन्हे नि0मो0 बीबीजई हद्दफ थाना सदर बाजार जनपद शाहजहांपुर उम्र करीब 32 वर्ष
12. नफीस अहमद पुत्र सब्बीर अहमद नि0मो0 महमद जलालनगर थाना सदर बाजार जनपद शाहजहांपुर उम्र करीब 38 वर्ष
13.प्रीतम पुत्र रघुनन्दन नि0मो0 बहादुरपुरा थाना सदर बाजार जनपद शाहजहांपुर उम्र करीब 20 वर्ष
गिरफ्तारी का दिनाँक/समय व स्थान-
दिनाँक 15.03.23,समय 03.00 बजे, शालीमार गार्डन के पीछे शादाब अली मो0 बीबीजई के मकान के बाहर पास का खाली प्लाट
आपराधिक इतिहास –
अभि0गण के आपराधिक इतिहास के बारे मे पता किया जा रहा है।
पुलिस टीम –
1. उ0नि0 श्री अमित चौहान चौकी प्रभारी हद्दफ थाना सदर बाजार जनपद शाहजहांपुर
2.उ0नि0 श्री मनोज कुमार चौकी प्रभारी कचहरी थाना सदर बाजार जनपद शाहजहांपुर
3. का0 2146 फिरोज हसन थाना सदर बाजार जनपद शाहजहांपुर
4.का0 1974 पंकज चौधरी थाना सदर बाजार जनपद शाहजहांपुर
5.का0 286 हर्ष बेरवाल थाना सदर बाजार जनपद शाहजहांपुर
6.का0 1418 दुर्गेश कुमार थाना सदर बाजार जनपद शाहजहांपुर
7. का0 1527 गौरव कुमार थाना सदर बाजार जनपद शाहजहांपुर
8. का0 2466 निखिल थाना सदर बाजार जनपद शाहजहांपुर
9.का0 2669 मोहित कुमार थाना सदर बाजार जनपद शाहजहांपुर
10.का0 980 योगेश कुमार थाना सदर बाजार जनपद शाहजहांपुर
11.का0 1986 नरेश कुमार थाना सदर बाजार जनपद शाहजहांपुर
12.का0 2000 दीपांशु कुमार थाना सदर बाजार जनपद शाहजहांपुर
13.का0 1998 नरेन्द्र सिंह थाना सदर बाजार जनपद शाहजहांपुर
14. का0 1996 अनुज कुमार थाना सदर बाजार जनपद शाहजहांपुर
इसके अतिरिक्त थाना रोजा पुलिस द्वारा 05 जुआरी अभियुक्तों से 4620 रुपये थाना कटरा पुलिस द्वारा 04 जुआरी अभियुक्तों से 730 रुपये बरामद किये गये।
इस तरह जनपद में कुल 22 जुआरी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 86,200 रुपये व 04 मोटर साइकिलें तथा 09 अदद मोबाइल फोन बरामद किये गये ।
जिला शाहजहांपुर से पत्रकार अमन शर्मा
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


