कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में गन्ने के खेत में मिला एक युवक का सिर कटा लाश

बलरामपुर। जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में एक युवक का बिना सिर के शव मिला है। पुलिस सिर कटा शव के शिनाख्त की कोशिश में जुटी हुई है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के बालपुर चौकी के पास मंगल यादव के गन्ने के खेत में एक युवक का शव मिला है जिसकी गर्दन धड़ से गायब है।
इस बात का खुलासा उस समय हुआ जब कुछ लोग खेत में काम करने के लिए जा रहे थे । ग्रामीणों ने देखा कि एक युवक का शव पड़ा है, लेकिन शव से गर्दन गायब है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
मृतक युवक की आयु करीब 32 वर्ष के पास बताई जा रही है। युवक के हाथ में कलावा बांधा हुआ है। युवक ने सफेद चेकदार शर्ट और काली पैंट पहन रखी है। संभावना जताई जा रही है की किसी ने युवक की हत्या कर शव को धड़ से गर्दन अलग कर लाकर यहां फेक दिया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर दरवेश कुमार ने बताया कि शव को सुरक्षित कर लिया गया है, शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। आस पास के थानों पर सूचना भेज दी गई है। फोरेंसिक टीम मामले की जाँच कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध ब्यूरो चीफ बलरामपुर
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


