
रेहरा बाजार/बलरामपुर: जिले में पुलिस मादक पदार्थो की तस्करी और कारोबार करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। इसी अभियान के तहत रेहरा बाजार थाना की पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार करके उनके पास से करीब डेढ़ किलो गाँजा बरामद किया है।
रेहरा बाजार थाना की पुलिस गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि अवैध गाँजा का कारोबार करने वाले दो लोग अवैध गाँजा लेकर बिक्री करने के लिए जा रहे हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान मुसाहेबगंज मानापार बहेरिया जा पहुँची। पुलिस को देखकर दोनों अभियुक्त भागने लगे, जिसे पुलिस टीम ने दौड़ाकर पकड़ लिया और उनकी तलाशी ली।
तलाशी के दौरान दोनों के पास से एक किलो चार सौ पचास ग्राम अवैध गाँजा बरामद हुआ। पुलिस टीम ने अभियुक्तों द्वारा बेचे गए गाँजे के 2020 रुपए नकद भी बरामद किए। पुलिस ने हरीशचन्द्र वर्मा पुत्र राजाराम वर्मा निवासी ग्राम मुसाहेबगंज मानापार बहेरिया थाना रेहरा बाजार और दिनेश यादव पुत्र दयाराम यादव निवासी ग्राम वॉटरगंज पाठवलिया थानाओ कोतवाली नगर जनपद गोंडा को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय के लिए रवाना कर दिया है।
रिपोर्ट– बी०पी बौद्ध
ब्यूरो चीफ बलरामपुर
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


