थाना कोतवाली देहात की पुलिस ने अवैध गांजा का कारोबार करने वाले दो लोगों को किया गया गिरफ्तार।

बलरामपुर:। जिले की पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी और कारोबार करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है। देहात थाना की पुलिस ने अवैध गांजा का कारोबार करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से डेढ़ किलो से अधिक गांजा बरामद किया है।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि देहात थाना की पुलिस गस्त पर थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि दो लोग गांजा का कारोबार करने वाले व्यक्ति अवैध गांजा लेकर बिक्री के लिए जा रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस सक्रिय हो गई और मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान कलंदरपुर गाँव के पास कोदरी पुल पर मोटरसाइकिल से आ रहे दोनों व्यकितों को रोक कर उनकी तलाशी ली गई।
दोनों के पास से एक किलो 550 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है। पुलिस ने संतोष कुमार पान्डेय पुत्र कामेश्वर प्रसाद पान्डेय, निवासी मगुराकोहल थाना ललिया एवं राम सुरेश तिवारी पुत्र गिरवरदत्त तिवारी निवासी औराडीह शाहपुर थाना इटियाथोक जनपद गोंडा को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायलय के लिए रवाना कर दिया है।
क्राइम संवाददाता बलरामपुर से कृष्ण मुरारी की रिपोर्ट।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


