उत्तर प्रदेशशाहजहांपुर
Trending

थाना जलालाबाद पुलिस को मिली बडी कामयाबी,

शाहजहांपुर
03 वर्षों से फरार 15000/रुपये का ईनामी अभियुक्त रजत को किया गिरफ्तार ।

श्री एस. आनन्द, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में श्री संजीव कुमार वाजपेयी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व श्री अजय कुमार राय क्षेत्राधिकारी जलालाबाद जनपद शाहजहाँपुर के पर्यवेक्षण एवं प्रवीन सोलंकी प्रभारी निरीक्षक थाना जलालाबाद के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान तलाश वांछित/वारन्टी अपराधी, तथा चैंकिग संदिग्ध व्यक्ति-वाहन/ रोकथाम जुर्म जरायम चैकिग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन गश्त के दौरान दिनांक 11.03.2023 को थाना जलालाबाद पुलिस को बडी सफलता प्राप्त हुई ।
दिनांक 11.12.2019 को थाना जलालाबाद क्षेत्र की महिला द्वारा थाना जलालाबाद पर मु0अ0सं0 699/19 धारा 363/366/376/504 /506 IPC व 3/4 पोक्सो अधि0 बनाम 1. बडे लल्ला पुत्र राम सिंह , 2. रजत पुत्र श्याम सिंह उर्फ बडे लल्ला निवासीगण ग्राम भावपुर थाना फर्रूखाबाद जिला फर्रूखाबाद व 3. चन्द्रहास पुत्र तेजसिहं ग्राम उवरी खेड़ा थाना पचदेवरा जिला हरदोई के विरुद्द पंजीकृत कराया था । दिनांक 07.09.2020 को अपहर्ता को बरामद किया गया। अभियुक्त रजत पुत्र श्याम सिंह उर्फ बडे लल्ला निवासीगण ग्राम भावपुर थाना फर्रूखाबाद जिला फर्रूखाबाद दिनांक 11.12.2019 (लगभग 03 वर्षों से ) से बादस्तूर फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी के काफी अथक प्रयास किये गये परन्तु अभियुक्त रजत गिरफ्तार न हो सका। अभियुक्त के विरुद्द माननीय न्यायलाय द्वारा द0प्र0सं0 की धारा 82 CrPc की उदघोषणा किये जाने के उपरान्त भी अभियुक्त न तो माननीय न्यायालय मे हाजिर हुआ और नही गिरफ्तार हो सका । इसके उपरान्त अभियुक्त के विरुद्ध धारा 83 CrPc (कुर्की) की कार्यवाही दिनांक 12.01.2023 को की जा चुकी है। फिर भी अभियुक्त अपनी गिरफ्तारी से बचने हेतु अपने आप को छुपाये हुए था तथा वादस्तूर फरार चल रहा था। अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 15,000/ रुपये का पुरुस्कार घोषित किया गया था । जिसकों दिनांक 11.03.2023 को प्रभारी निरीक्षक श्री प्रवीन सोलंकी के नेतृत्व मे थाना जलालाबाद पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर विश्राम नगर तिराहा जलालाबाद से समय करीब 21.10 बजे हिरासत पुलिस लिया गया । अभियुक्त रजत उपरोक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
रजत पुत्र श्याम सिंह उर्फ बडे लल्ला निवासीगण ग्राम भावपुर थाना फर्रूखाबाद जिला फर्रूखाबाद

गिरफ्तारी स्थान दिनाँक व समय-
विश्राम नगर तिराहा जलालाबाद से दिनाँक 11.03.23 को समय करीब 21.10 बजे

आपराधिक इतिहास-
मु0अ0सं0 699/19 धारा 363/366/ 376/504 /506 IPC व 3/4 पोक्सो अधि0 थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर
मु0अ0सं0 857/2022 धारा 174 (A) IPC थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1- प्रभारी निरीक्षक प्रवीन सोलंकी थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर
2- उ0नि0 श्री विमल सिंह थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर
3- का0 2204 अकित कुमार थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर
4- का0 2534 आशीष कुमार थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर
5- का0 2304 उज्जवल थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर
6- का0 1741 विपिन थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर
जिला शाहजहांपुर से रिर्पोटर अमन शर्मा

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button