शांति पूर्ण आपसी सौहार्द के साथ होली शब्बेरात मनाए जाने पर प्रशासन ने ली राहत की सांस

सोहावल -अयोध्या
रौनाही थाना क्षेत्र अंतर्गत मनाया जानो वाला दो समुदायो का त्योहार होली तथा शब्ब ए बारात को आपसी सौहार्द से मनाए जाने के लिए थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह की चौकसी भरा दिन रहा। सत्ती चौरा प्रभारी रविश कुमार यादव बडागांव सीबार मोहम्मद पुर गंज तथा राष्ट्रीय राजमार्ग पर होने वाले हुडदंग के दौरान किसी अप्रिय घटना को रोकने को लेकर थाना प्रभारी थाना प्रभारी रौनाही चिर्रा जगनपुर शेखपुर जाफर ड्योढी बडागांव सहित क्षेत्र मे बीती मंगलवार की रात से चौकसी बरतने मे लगे रहे। आज दोपहर बाद बडागांव मे अबीर गुलाल के साथ निकलने वाली टोलियां सकुशल निपटाने के लिए महिला पुलिस के साथ मुस्तैद रहे। देर शाम को मुस्लिम समुदाय के लोगो ने शब ए बारात मे मौके पर पूर्वज के नाम मनाए जाने मे शांति व्यवस्था आपसी सौहार्द से सम्पूर्णतया होने पर राहत की सांस ली।अयोध्या से इंडिया न्यूज़ दर्पण के साथ अमर सिंह
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


