मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मैहर की जनता के साथ धोखा किया है – मनीष तिवारी मैहर

संजय गौतम ब्यूरो चीफ सतना
मैहर उप चुनाव के दौरान की गयी घोषणा पूरा नहीं किया था प्रदेश पर जब 2018 मै कांग्रेस कमलनाथ जी सर्कार बनी और उन्होंने मैहर की जन सभा पर जो घोषणा की थी अगर प्रदेश मै कांग्रेस की सरकार बनेगी तो मैहर को जिला बनाया जायेगा और उन्होंने सरकार बनाने पर मैहर को जिला भी बनाया पर धन बल के कारण उनकी सरकार बीजेपी गिराकर उनके द्वारा जनता के के लिए गए जन हितैषी सभी फैसलों को शिवराज सिंह ने बदलना चालू किया जिसमे मैहर को जो की कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने अपने कैबनेट पर पास भी किया था पर स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने विधायक मैहर के द्वारा जिस तरह से मैहर पर रोजाना दल बदले जाते रहे है उससे मैहर की जनता को विकास को लेकर आज संघर्ष करना पद रहा है आज उसी का नतीजा है की मैहर को जिलान बना कर जिसको शिवराज सिंह ने अपने उप चुनाव के दौरान भाषणों पर बोलै और कमलनाथ जी ने अपनी सरकार बनाने पर मैहर को जिला बनाया पर मुख़्यमंत्री के द्वारा मैहर को जिला न बना कर रीवा जिले के अंदर एक और जिला मऊगंज को बना दिया पर मैहर को जिला जिला नहीं बनाया इसके लिए मैहर की जनता
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



