परिवारिक कलह में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

परिवारिक कलह में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
अमेठी । संग्रामपुर थाना क्षेत्र के भगतपुर मजरे गोरखापुर में गुरुवार देर शाम एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची संग्रामपुर पुलिस युवक को लेकर सीएचसी जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
भगतपुर निवासी त्रिभुवन वर्मा पुत्र राम कुमार वर्मा 30 वर्ष ने गुरुवार देर शाम पारिवारिक कलह के चलते छत में लगे सरिया से दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । युवक के पिता ने घटना की जानकारी संग्रामपुर पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस युवक के शव को लेकर संग्रामपुर सीएचसी आयी जहां पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित किया। संग्रामपुर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । बताया जा रहा है कि युवक द्वारा अपने मां-बाप व पत्नी के साथ मारपीट की गई थी जिसके बाद मां-बाप थाने आए थे युवक को पकड़ने के लिए एक बार 112 पीआरबी पुलिस भी मौके पर गई थी युवक फरार हो गया था। वही मां बाप के थाने जाने के बाद युवक ने लौटने पर आत्महत्या कर लिया था। विवेक सिंह डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज अमेठी
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


