थाना उसहैत पुलिस की मदद से पकड़ा गया आरोपी 4 साल की बच्ची और विवाहित महिलाओं को 4 साल पहले लेकर हुआ था फरार

बदायूं सलारपुर ब्लाक के ग्राम कैली निवासी सुभाष पुत्र राम सिंह की पत्नी आशा जिसकी लड़की भी है जिसका नाम झलक है अब से तकरीबन 4 साल पहले आशिक मिजाज कमलेश पुत्र गेंदालाल निवासी बारी खैरा थाना उसहैत चौकी न्यूली जिला बदायूं का निवासी है
जो पहले से ही विवाहित थे अपनी पत्नी को छोड़
निवासी कैली सुभाष की पत्नी आशा और सुभाष की लड़की झलक को लेकर फरार हो गए था
उन्होंने बताया कि कमलेश के साले डबले निवासी ब्रिया मकरंदपुर तहसील दातागंज एवं कैली निवासी सुभाष दोनों पक्षों ने उसके खिलाफ थाना उसहैत में तहरीर देकर पुलिस की मदद से आरोपी को 17-2-2023 को गिरफ्तार करा लिया गया
इस बीच सुभाष पुत्र रामसिंह निवासी कैली का कहना था कि मेरी पत्नी और बेटी को मेरे हवाले करके आरोपी के साथ कानूनी कार्रवाई की जाए
दूसरा पक्ष कमलेश के ससुराल बालों का भी पुलिस विभाग से यही गुहार लगाई थी कि सुभाष की पत्नी को सुभाष के हवाले कर कमलेश के साथ कानूनी कार्रवाई की जाए
लेकिन थाना उसहैत पुलिस ने कार्रवाई आगे बढ़ाने की बजाय अचानक आरोपी कमलेश को तीन-चार दिन के बाद 151 में चालान कर जमानत दे दी है
ग्राम कैली निवासी थाना कुंवर गांव सुभाष पुत्र राम सिंह ने बताया
आरोपी कमलेश कुमार निवासी बारी खेड़ा ने 24/02/ 2023 को शाम 7:00 बजे जाकर सुभाष के घर पर डराया धमकाया और जान से मारने की धमकी देते हुए
काले रंग की स्प्लेंडर गाड़ी से तुरंत गांव से फरार हो गया
आरोपी कमलेश कुमार पुत्र गेंदन लाल निवासी बारी खेड़ा का कहना है कि पुलिस मेरा कुछ नहीं कर सकती
और आरोपी के खिलाफ थाना उसहैत पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है आरोपी खुलेआम घूम रहा है
बदायूं से ब्यूरो चीफ योगेश कुमार की रिपोर्ट
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


