अजनाला थाने पर हमले से। बैकफुट पर आई पंजाब सरकार ।

शिवसेना पंजाब जिला मोगा टीम की अहम बैठक यह मीटिंग श्री राम कुमार जिला प्रधान शिवसेना पंजाब की अध्यक्षता में रखी गई माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजीव घनौली जी एवं राष्ट्रीय चेयरमैन श्री राजीव टंडन जी के दिशा निर्देशों पर मीटिंग हुई पत्रकारों से बातचीत करते हुए राम कुमार जिला प्रधान ने कहा पंजाब का माहौल बहुत ही खराब हो रहा है आम जनता डर डर के रहने पर मजबूर है अजनाला थाने के बाहर अमृतपाल के समर्थकों द्वारा किया गया उपद्रव को देखते हुए श्री राम कुमार जिला प्रधान कड़े शब्दों में निंदा करते हुऐ यह भी कहा अपने आपको वारिस पंजाब के मुखी अमृतपाल जो कहता है कि हम गुलाम हैं तो यह गुलामों का देखने वाला रौद्र रूप था सरकारी वाहनों को तोड़ना 500 से प्लस पुलिसकर्मियों को पीछे खदेड़ना 12 से प्लस पुलिसकर्मी जख्मी हो ना वहां पर लगे वेरीगेट तोड़ना थाने को अपने कब्जे में लेना यह सब अपने आप को गुलाम कहते हैं कहीं ना कहीं सरकार पर प्रशासन पर सवालिया निशान बनता है अगर इसी तरह थानों पर कब्जा करके अपनी मांगों को मनाया जाता है तो पंजाब सरकार अपने बैकफुट पर है और पंजाब का माहौल बहुत ज्यादा खराब होने के कगार पर है इस कारण हिंदू सनातन धर्म में कहीं न कहीं बहुत बड़ा रोष है हिंदू समाज ऐसी घटना को बर्दाश्त नहीं करेगा और इस मौके पर अजय कुमार जिला सेक्रेटरी शिवसेना पंजाब पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आसमानों में लहराती हुई तलवारों एवं खालिस्तान के नारे लगाते हुए कहीं ना कहीं 1980 के तहत पंजाब को ले जाने की कोशिश की जा रही है और माननीय मुख्यमंत्री साहब से तथा केंद्र सरकार से अपील करते हैं कि जल्द से जल्द ऐसे शरारती आंसरो को नकेल पाई जाए ताकि पंजाब का माहौल खुशहाल बना रहे इस मौके पर उपस्थित रहे शिवसैनिक जिला प्रधान श्री राम कुमार श्री विजय प्रकाश मास्टर वॉइस जिला प्रधान श्री श्याम लाल संगठन मंत्री श्री अजय कुमार जिला सेक्रेटरी गगन होंडा राजकुमार निक्कू प्रदीप गुलशन आदि शिवसैनिक मौजूद रहे जय हिंद जय भारत प्रेस रिपोर्टर राजिंदर कुमार इंडिया न्यूज़ दर्पण
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



