बैतूलमध्य प्रदेश
Trending

ट्रैन से कटा युवक, पटरी के पास मिला शव:

मरने से पहले गर्लफ्रेंड के साथ प्राइवेट फोटो किए सोशल मीडिया पर अपलोड

खखरा जामठी में रेलवे ट्रेक के पास मिला युवक का शव

जिला ब्यूरो चीफ अनिल दवन्डे बैतूल

बैतूल के चांदू निवासी युवक का ट्रेन से कटा शव बैतूल में रेल पटरी के पास मिला है। युवक बीते बुधवार खरीदी करने बैतूल आया था। वह गांव में पान ठेला चलाता था। मरने से पर
पहले उसके एक युवती के साथ अंतरंग फोटो भी फेसबुक वायरल हो रहे है। जो युवक ने खुद पोस्ट किए थे।

परिजनों के मुताबिक नकुल धुर्वे (22) चादू में पान की दुकान चलाता था। कल वह दुकान का सामान लेने के लिए बैतूल जाने का कहकर घर से निकला था। लेकिन आज सुबह उसकी लाश रेलवे पटरी पर पाई गई। पुलिस द्वारा दी गई सूचना के बाद परिजन बैतूल पहुंचे। जहां उन्होंने शव की शिनाख्त की है।

प्रेम प्रसंग में गई जान

परिजनों का आरोप है की युवक की प्रेम प्रसंग में जान गई है। मृतक के भाई प्रफुल्ल ने बताया की नकुल के पिछले दो तीन वर्षों से उनके रिश्तेदार युवती से प्रेम संबंध थे। जिनके कई फोटो अक्सर फेसबुक पर देखने को मिलते थे। कल भी मृतक नकुल के दोस्तों के जरिए पता चला की उसकी युवती के साथ अंतरंग अवस्था के कई प्राइवेट फोटो फेसबुक पर वायरल हो रहे है। जो खुद मृतक ने अपलोड किए थे।

हत्या का भी आरोप

परिजनों ने बताया की कल युवती के परिजनों का भी उन्हें फोन आया था की नकुल कहां है। नकुल उस समय बैतूल आया हुआ था। युवती भी उस समय बैतूल में ही थी। अब उसे कॉल करने पर वह कॉल रिसीव नहीं कर रही है। उन्होंने इस मामले में हत्या की आशंका जताते हुए एसपी से कार्रवाई की मांग की है।

फेसबुक पर धमकी भरा मैसेज

युवक ने अपने फेसबुक एकाउंट से युवती के साथ जो फोटो अपलोड की है। उसमें युवक ने कहा है की ये (गाली) कह रही थी की मेरी फोटो अपलोड कर के बता । इस तरह उसने युवती की फोटो अपलोड कर दी। इससे आशंका है की युवक का युवती से कुछ विवाद हुआ होगा। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। युवक के शव के साथ एक महिला की टी शर्ट भी पाई गई है। इसकी भी जांच की जा रही है।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button