
जनपद अम्बेडकर नगर
अम्बेडकर नगर जिला अधिकारी सैमुअल पाल एन जब अम्बेडकर नगर कार्यभार संभाले थे तो जनता को बड़ी उम्मीद थी अम्बेडकरनगर का न्याय और विकास होगा। लेकिन जनता के आस पर खरे नहीं उतर पाए अगर सैमुअल पाल एन का कार्यकाल देखा जाए तो भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला जैसे कोड़रा में हुए गोली कांड गोलियों के तड -तडाहट से गूंज ऐसे बहुत से हत्याएं लूट छिनैती जबरदस्ती जमीन कब्जा करवाना बहुत सी घटनाएं अंबेडकरनगर में हुआ है । अंबेडकर नगर ताजा कांड राजेसुलतानपुर में गोलियों के तड-तड आहट से सहम गए जनपद वासी जनपद अम्बेडकरनगर वासियों को न्याय ना मिलने से जनपद वासी डरे सहमे महसूस कर रहे थे वहीं पर अगर विकास देख लिया जाए तो विकास में भी यही हाल रहा जनता तक विकास पहुंचाने में सैमुअल पाल एन असफल है जैसे ग्राम सभा उमरापुर मीनापुर में पहली जांच में 3 करोड़ का खनन दिखाया जाता है और तीसरी बार जांच होने के बाद 10,00000 में सिमट जाता है जांच में पारदर्शिता नहीं हो पाई खनन माफियाओं के ऊपर क्या कार्रवाई की गई जनता सोच कर हैरान रह गई । सैमुअल पाल एन गरीबों तक विकास की योजनाओं को पहुंचाने में असफल रहे जनता इतनी डरी सहमी महसूस कर थी जनता शिकायत करने में भी संकोच करती थी। लेकिन जैसे ही जनपद के जिला अधिकारी सैमुअल पाल एन की तबादले की खबर मीडिया में प्रकाशित हुई जनता के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। भाजपाई खेमे में मिठाई बांटकर खुशी मनाई आप समझ सकते हैं अम्बेडकर नगर की जनता जिला अधिकारी सैमुअल पाल एन के कार्यशैली से त्रस्त थी।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


