शादी का वादा कर सिपाही ने किया शारीरिक शोषण, पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर से की शिकायत
आगरा क्षेत्र की रहने वाली युवती ने एक सिपाही पर शादी का वादा कर शारीरिक शोषण के आरोप लगाए हैं। सिपाही थाना न्यू आगरा में ही तैनात था। अब स्थानांतरित होकर दूसरे जनपद में चला गया है। सोमवार को पीड़िता पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह के समक्ष पेश हुई। पूर्व में शिकायत पर सुनवाई नहीं होने का आरोप लगाया। मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।
पीड़ित युवती ने अपनी शिकायत में कहा कि सिपाही ने शादी का वादा किया। इसके बाद शारीरिक शोषण किया। अब वो शादी के लिए तैयार नहीं है। दूसरी युवती से शादी करना चाहता है। इसलिए अपना स्थानांतरण करा लिया है, जिससे वो उसे ढूंढ नहीं सके। उसने सितंबर में थाना हरीपर्वत में शिकायत की। मगर, मामला थाना न्यू आगरा का बताकर वहां पर शिकायत करने के लिए बोल दिया।
युवती का मोबाइल भी तोड़ा
आरोपी सिपाही भी वहीं तैनात था। इस कारण वो थाने नहीं गई। डाक से अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजा। मगर, कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़िता का यह भी कहना है कि उसके मोबाइल पर सिपाही से बातचीत की ऑडियो सहित अन्य साक्ष्य मौजूद थे। मगर, सिपाही एक दिन उससे मिलने आया। मोबाइल जमीन में मारकर तोड़ दिया, जिससे उसके खिलाफ कोई सुबूत नहीं बचे।
15 दिन पहले हो गया रिलीव
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


