बैतूलमध्य प्रदेश

राम तेरी गंगा मैली”मशहूर हिंदी -फिल्म की मुख्य नायिका फिल्म अभिनेत्री श्रद्धेय मंदाकिनी जी का बैतूल की पावन भूमि पर आत्मीय स्वागत है,

जिला ब्यूरो अनिल दवन्डे बैतूल

बैतूल। कई हिंदी फिल्मों में अपने कला एवं अभिनय से मुख्य किरदार निभाने वाली फिल्म अभिनेत्री श्रद्धेय मंदाकिनी जी का बैतूल की पावन भूमि पर आत्मीय स्वागत है,
वंदन है ,अभिनंदन है..! सहयोग संगीत फाउंडेशन के बैनर तले शिवाजी ऑडिटोरियम बैतूल में संगीत प्रेमियों की गरिमामय उपस्थिति में “सुरों की महफिल” स्वर कोकिला श्रद्धा स्वर्गीय लता मंगेशकर जी के गीतों की सुंदर एवं मनमोहक प्रस्तुति से सजाया गया !मध्यप्रदेश के चुनिंदा गायक कलाकारों के द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शक दीर्घा मंत्रमुग्ध हो गए! इस अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य आकर्षण का केंद्र- “मंदाकिनी”जी के कर कमलों एवं विशेष आतिथ्य मे प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान राशि देकर सम्मानित किया गया!
रोटी बैंक बैतूल जिले का एक अनुपम ,अभिनव एवं मानव सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय एवं सराहनीय कार्यों को करते हुए आज “अतिथि देवो: भव:” की स्वस्थ एवं प्राचीन परंपरा का निर्वाह करते हुए रोटी बैंक बैतूल के पदाधिकारियों ने श्रद्धेय मंदाकिनी जी को “स्मृति -चिन्ह “रोटी -बैंक -2023” भेंट कर अपने संगठनात्मक कर्तव्यो का निर्वहन पूरी श्रद्धा विश्वास के साथ किया! रोटी बैंक के चेयरमैन एवं मार्गदर्शक सम्माननीय श्री आर.के.विजयकर , वाइस चेयरमैन-एस.ब्राह्मणे, जिला सचिव एवं कोषाध्यक्ष श्री हेमराज पाटिल इस विशिष्ट आयोजन में सम्मिलित हुए! इस अवसर पर बैतूल हरदा, हरसूद ,लोकसभा संसदीय क्षेत्र(29) के सांसद महोदय सम्मानीय डी.डी.उइके विशेष रुप से रहे उपस्थित! लोक,कला, साहित्य मे अटूट विश्वास रखने वाले एवं कर सलाहकार श्री राजीव खंडेलवाल(संचालक अभाश्री होटल बैतूल) ने अपनी ऊर्जावान एवं गौरवमई उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल एवं ऐतिहासिक बनाने में अपने कर्तव्यों की आहुति दी !कला प्रेमी, चिंतक, साहित्यकार ,सृजनात्मक एवं रचनात्मक कार्यक्रमों के परिचायक श्रीष पटेल द्वारा आवश्यकतानुसार कार्यक्रम को संचालित किया!
भव्य,अनुपम ,ऐतिहासिक एवं गौरवशाली कार्यक्रम आयोजित करने के लिए आयोजन समिति को बहुत-बहुत धन्यवाद शुक्रिया आभार…!
S.BRAHMANE रोटी बैंक वाइस चेयरमैन बैतूल

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button