उत्तर प्रदेशशाहजहांपुर

थाना तिलहर पुलिस को मिली बड़ी कामयावी,

तीन नफर अभियुक्तगण(जिसमें एक टॉप 10/शातिर HS सुलेमान) को 02 गड्डी (कुल 104 पत्ते ताश) व माल फड 11,000 रु0 , जामा तलाशी 3600 रु0 , 03 मोटर साईकिल व 01 कार ईको सीज शुदा के साथ किया गया गिरफ्तार

श्री एस आनन्द पुलिस अधीक्षक महोदय शाहजहाँपुर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के दौरान श्री संजीव कुमार वाजपेयी अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं श्री वी0एस0 वीरबहादुर क्षेत्राधिकारी तिलहर के निर्देशन तथा श्री राजकुमार शर्मा प्रभारी निरीक्षक तिलहर के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान रोकथाम जुर्म जरायम ,बरामदगी अवैध शस्त्र, अवैध शराब, मादक पदार्थ, चोरी , लूट , डकैती, गौ तस्कर व व तलाश वांछित अपराधी , वारन्टी व जुआरीयो की गिरफ्तारी के क्रम मे प्रभारी निरीक्षक श्री राजकुमार शर्मा द्वारा गठित पुलिस टीम द्वारा 03 नफर अभियुक्तगण 1. सुलेमान पुत्र नूर मोहम्मद नि0मो0 खनपुरा थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर 2. गुड्डू अली पुत्र नूर मोहम्मद नि0मो0 खनपुरा थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर 3. मोहित सिंह पुत्र कुवर सिंह नि0मो0 पचासा कस्बा व थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर को 02 गड्डी (कुल 104 पत्ते ताश) व माल फड 11,000 रु0 , जामा तलाशी 3600 रु0 , 03 मोटर साईकिल ( UP27Q3362 डिस्कवर , UP27S2256 स्पलैण्डर, UP27AF1655 पेशन प्रो0) व 01 ईको सीज शुदा अन्तर्गत धारा 207 MV ACT के साथ के साथ दिनांक 20.02.2023 को समय करीब 18.10 बजे ग्राम चित्तीबोझी नदी का किनारे थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर से गिरफ्तार किया गया तथा उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण/जुआरियो में एक टॉप 10/शातिर HS सुलेमान उपरोक्त को भी गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तारी के समय कुछ भागे गये जुआरियो की 03 मोटर साईकिल बरामद की गई तथा एक कार इको को को अन्तर्गत धारा 207 MV ACT में सीज किया गया। तत्पश्चात नियमानुसार अभियुक्तगण 1. सुलेमान पुत्र नूर मोहम्मद नि0मो0 खनपुरा थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर 2. गुड्डू अली पुत्र नूर मोहम्मद नि0मो0 खनपुरा थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर 3. मोहित सिंह पुत्र कुवर सिंह नि0मो0 पचासा कस्बा व थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर 4. अकरम पुत्र स्लाम नि0मो0 खनपुरा थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर (फरार) 5. राजीव पुत्र नामालूम नि0ग्रा0 अजमाबाद बिहारीपुर थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर (फरार) 6. प्रदीप पुत्र नामालूम नि0ग्रा0 डभौरा थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर (फरार) व 3-4 अज्ञात व्यक्तियो के विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 130/2023 धारा 13 G ACT का पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण –
1. सुलेमान पुत्र नूर मोहम्मद नि0मो0 खनपुरा थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर उम्र 42 वर्ष
2. गुड्डू अली पुत्र नूर मोहम्मद नि0मो0 खनपुरा थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर उम्र 28 वर्ष
3. मोहित सिंह पुत्र कुवर सिंह नि0मो0 पचासा कस्बा व थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर उम्र 32 वर्ष

वांछित/फरार अभियुक्तगण –
1. अकरम पुत्र स्लाम नि0मो0 खनपुरा थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर
2. राजीव पुत्र नामालूम नि0ग्रा0 अजमाबाद बिहारीपुर थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर
3. प्रदीप पुत्र नामालूम नि0ग्रा0 डभौरा थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर

पंजीकृत अभियोग का विवरण –
1. मु0अ0सं0 130/2023 धारा 13 G ACT बनाम 1. सुलेमान पुत्र नूर मोहम्मद नि0मो0 खनपुरा थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर 2. गुड्डू अली पुत्र नूर मोहम्मद नि0मो0 खनपुरा थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर 3. मोहित सिंह पुत्र कुवर सिंह नि0मो0 पचासा कस्बा व थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर 4. अकरम पुत्र स्लाम नि0मो0 खनपुरा थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर (फरार) 5. राजीव पुत्र नामालूम नि0ग्रा0 अजमाबाद बिहारीपुर थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर (फरार) 6. प्रदीप पुत्र नामालूम नि0ग्रा0 डभौरा थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर (फरार) व 3-4 अज्ञात व्यक्ति

अभियुक्त/हिस्ट्री सीटर सुलेमान पुत्र नूर मोहम्मद का आपराधिक इतिहास –
1. मु0अ0सं0 330/17 धारा 47/380/411 भादवि थाना निगोही जनपद शाहजहाँपुर
2. मु0अ0सं0 349/17 धारा 379 भादवि थाना निगोही जनपद शाहजहाँपुर
3. मु0अ0सं0 542/17 धारा 457/380 भादवि थाना निगोही जनपद शाहजहाँपुर
4. मु0अ0सं0 585/17 धारा 379/411 भादवि थाना निगोही जनपद शाहजहाँपुर
5. मु0अ0सं0 852/17 धारा 394/342/506/411 भादवि थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर
6. मु0अ0सं0 1025/17 धारा 2/3 गैगेस्टर एक्ट भादवि थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर
7. मु0अ0सं0 3119/17 धारा 3 यू0पी0 गुण्डा एक्ट भादवि थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर
8. मु0अ0सं0 351/19 धारा 379 भादवि थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर
9. मु0अ0सं0 365/20 धारा 3/25 A.ACT थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर
10. मु0अ0सं0 130/2023 धारा 13 G ACT थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर

बरामदगी विवरणः-
1. गड्डी (कुल 104 पत्ते ताश)
2. माल फड 11,000 रु0 ,
3. जामा तलाशी 3600 रु0
4. 03 मोटर साईकिल ( UP27Q3362 डिस्कवर , UP27S2256 स्पलैण्डर, UP27AF1655 पेशन प्रो0)
5. 01 ईको सीज शुदा अन्तर्गत धारा 207 MV ACT
6. अखबारी कागज

अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-

1. उ0नि0 श्री लाल सिंह थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर
2. का0 706 यश कुमार थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर
3. का0 394 रीतेश कुमार थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर
4. का0 2148 आशीष कुमार थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर
5. का0 1794 गौतम सिंह थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर
जिला शाहजहांपुर से पत्रकार अमन शर्मा

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button