सीतापुर में 34वां मां भगवती के एक विशाल रात्रि जागरण का आयोजन किया गया।

गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी दिनांक 18 फरवरी, 2023 को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर पूर्व विधायक एवं निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष राधेश्याम जायसवाल एवं उनके परिवार द्वारा श्री शिव मंदिर, मालगोदाम, सीतापुर में 34वां मां भगवती के एक विशाल रात्रि जागरण का आयोजन किया गया।
जिसमें वैशाली जागरण ग्रुप, शाहजहांपुर सहित दिल्ली व कानपुर से आए कई प्रसिद्ध एवं प्रख्यात कलाकारों द्वारा विभिन्न मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई, जिसमें प्रमुख रूप से राकेश लक्खा गायक बनारस, रुचि किंकर गायिका कानपुर, संजू किंकर गायक कानपुर, राधिका तमन्ना गायिका आगरा, तारिक किशोर गायक मुरादाबाद, दिव्या चंचल, आर्यन प्रवेश व चित्रांश नमन आदि गायकों द्वारा भजन गायन कार्यक्रम, शिव तांडव व नृत्य कार्यक्रम, शिव पार्वती विवाह झांकी, श्री बालाजी महाराज दरबार की मनमोहक झांकी, नंदी भगवान की सुंदर झांकी व राधा-कृष्ण जी की मनमोहक झांकी प्रस्तुत की गई।
उक्त कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मातारानी का गुणगान व खाटू- श्याम जी के गुणगान करते हुए भजन रहे। जिसे सुनकर जागरण में आए हुए सभी भक्तजन मंत्रमुग्ध हो गए।
इससे पूर्व उक्त जागरण कार्यक्रम का शुभारंभ जागरण कार्यक्रम के आयोजक राधेश्याम जयसवाल पूर्व विधायक के पुत्र एवं प्रतिनिधि सचिन जायसवाल एवं उनकी पुत्रवधू श्रीमती रश्मि जायसवाल व पौत्र तेजस जायसवाल एवं माधव जायसवाल द्वारा जागरण कार्यक्रम के संचालन करने वाली टीम के प्रमुख लोगों राजेश कुमार कश्यप, अजीत कश्यप, शादाब पेंटर, दानिश राजा पेंटर पुत्र स्व० नौशाद आर्टिस्ट, शिवम कमल टेंट हाउस, देवी प्रसाद कुशवाहा एवं रोहित कैटरर्स, मनोहर फ्लावर एंड आर्ट डेकोरेशन आदि लोगों का मालार्पण कर एवं शाल उढ़ाकर सम्मानित करके किया गया।
जागरण कार्यक्रम के समापन पर आयोजक द्वारा जागरण में आए हुए सभी भक्तजनों को प्रसाद स्वरूप हलवा एवं चने का प्रसाद वितरित किया गया एवं उसके बाद जागरण स्थल पर एक विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया।
उक्त जागरण कार्यक्रम के अवसर पर सर्वश्री प्रहलाद जायसवाल, बाबा छोटेलाल यादव, सतीश जायसवाल, रूपेंद्र कुमार पाल सदस्य, क्षेत्र पंचायत खैराबाद, वीरपाल सिंह विक्कू, अनुभव सक्सेना डालू, आनंद किशोर अग्रवाल, अजय कुमार श्रीवास्तव, आकाश सिंह, अमरीश दीक्षित, मोनू खेतान,आशीष सिंह, गोपाल तोमर, बब्बू खान, सलीम हांडा, संतोष कुमार वैश्य, राजेश कश्यप, पंडित ललित बाजपेई, पंडित मुन्ना, अमित सोनकर ,अर्पित सिंह अर्पित गुप्ता अभिषेक मिश्रा, नितिन सिंह सभासद, मोहम्मद सलीम अड्डू सभासद, विनोद पांडे, विक्की शर्मा,अनिल मौर्या, योगेंद्र तिवारी पप्पू, अंशु सिंह, राकेश वर्मा, सुमित गुप्ता, रोहित कुशवाहा, ब्रह्म कुमार श्रीवास्तव, राहुल मिश्रा, संतोष वर्मा, शादाब खान, डॉक्टर जैनेंद्र जायसवाल, नितिन वर्मा, राहुल तिवारी, सूरज सिंह, आलोक कुमार, राजू रावत, पप्पू गुप्ता, विष्णु गौतम सभासद, विनय पुरी, सुधीर जायसवाल पूर्व सभासद आदि मौजूद रहे।
इसके साथ ही जागरण स्थल पर जन सुरक्षा हेतु एसआई श्री रमेश चंद्र यादव के साथ महिला सुरक्षाकर्मियों सहित पर्याप्त पुलिस सुरक्षा बल तैनात रहा।
अंत में जायसवाल परिवार द्वारा उक्त जागरण कार्यक्रम में आए हुए सभी श्रद्धालुओं एवं भक्तजनों का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया गया।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


