बदायूं राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय ब्लॉक समरेर समाज कल्याण अधिकारी की हरकतों से छात्र परेशान

प्रार्थी करवा उसावां वार्ड न०-1 थाना उसावां जिला बदायूँ का निवासी है। प्रार्थी की दो पुत्रियां कुछ भारती उम्र 14 साल सुमन उम्र 15 साल कक्षा-9 में राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय ब्लाक समरेर थाना दतागंज जिला बदायूँ हॉस्टल में रहकर पढ़ती है।
दिनांक 22.01.2023 दिन रविवार समय करीब 12:30 बजे समाज कल्याण अधिकारी (रामजनम) तथा प्रधानाचार्या सुषमा गौतम विद्यालय के हॉस्टल में निरीक्षण करने आये। प्रार्थी की पुत्रिया भारती व सुमन को प्रधानाचार्या ने अपने आवास पर बुलाया कि वहां पर उपस्थित समाज कल्याण अधिकारी प्रार्थी की पुत्रियों के साथ अश्लील हरकत की गंदी नियत से समाज कल्याण अधिकारी ने अपनी गोद में बैठाकर छेड़छाड़ करने लगे जिसकी सूचना प्रार्थी की पुत्रियों ने प्रार्थी को रो-रोकर बतायी। जिसकी शिकायत प्रधानाचार्या से की इस पर प्रधानाचार्या आमादा फसाद होकर कहने लगीं अगर विद्यालय में पढ़ाई करोगी तब मेरी मर्जी के अनुसार रहना पड़ेगा। प्रार्थी गरीब व्यक्ति है।। प्रार्थी थाने पर रिपोर्ट लिखाने गया वहां पर प्रार्थी की रिपोर्ट नहीं लिखी गयी।
समाज कल्याण अधिकारी रामजनम य प्रधानाचार्या सुषमा गौतम के विरूद्ध पुलिस भी मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है
बदायूं से ब्यूरो चीफ योगेश कुमार की रिपोर्ट
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


