गरीब परिवार को प्रधान पुतान सिंह उर्फ छोटू मौर्य ने दस हजार रुपए दिया

(किरन रावत)
राजधानी लखनऊ के काकोरी ब्लाक के राधे पुत्र छोटा निवासी गोशा लालपुर का है दिनांक 11-2-2023 को आलमबाग लखनऊ स्थित ट्रेडर्स की दुकान पर हर रोज दिन की तरह मजदूरी करने गया था शाम को जब मजदूरी करके वापस अपने मोटरसाइकिल जिसका न० UP 32 UF 4497 से अपने घर आते समय पारा थाने के पास तिराहे पर तेज आ रहा ट्रक जिसका न० UP 78 DN 9457 ने उपरोक्त मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी जिससे राधे की मौके पर मृत्यु हो गई मृतक के तीन लड़की 3 लड़के जो अभी नाबालिक हैं वहीं मृतक के गरीब परिवार को आज दिनांक 15-2-2023 को ग्राम पंचायत गोशा लालपुर में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे उनके निवास पर मौजूद प्रधान पुतान सिंह उर्फ छोटू मौर्य राकेश पाल अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ पहुंचे उनकी गरीबी हालत को देखकर के अपनी 2 महीने की तनख्वाह गरीब परिवार को 10 हजार रुपए को दान किया जिससे उसके घर का खर्चा किसी तरह चल सके
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


