
एटा ब्रेकिंग—-
एटा आज दिनांक 14 फ़रवरी 2023 जनपद के समस्त पत्रकार बंधुओं का सीमा वार्ष्णेय ने भावुक मन से अपने जनपद के समस्त पत्रकार साथियों के सादर सम्मान में उन्होंने जनपद में एक अनोखा प्रयास किया ।
पत्रकार महेश चंद्र शोलंकी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया ।
संचालन पत्रकार पीएस राजपूत एवं बसंत पतझड ने किया ।
जनपद के समस्त पत्रकार बन्धुओं ने प्रशंसा करते हुए सराहना की
सीमा वार्ष्णेय पत्नी रवि शंकर वार्ष्णेय एडवोकेट की धर्मपत्नी हैँ।
इस कार्यक्रम में सहयोग करता अनुज चौहान सचिव लाइंस क्लब ने किया ।
सीमा वार्ष्णेय ने कहा कि आज मेंने एक सपना देखा उस सपने को साकार करना ही एक मात्र उद्देश्य हैँ ।
कोरोना काल में लोग घरों में कैद होकर रह गये थे ।
उस समय मेरे पत्रकार भाइयों ने जान की परवाह किये बिना भेदभाव के लोगों के साथ मिलकर उनकी आबाज प्रशासन एवं सरकार तक पहुँचाया ।

पत्रकार भाई हर दुख दर्द में उनके लोगों के साथ रहे । अपने परिवार एवं बच्चों की चिंता छोड़ निडर एवं निर्भीक खड़े रहे
पत्रकार भाइयों का दिल से धन्यवाद देते हुए सराहना की ।
सीमा वार्ष्णेय अपनी बात रखते समय कई बार भावुक हुई ।
भाई दौज एवं रक्षावंधन की तरह ही आज ही नहीं हर वर्ष हम अपने पत्रकार भाइयों से प्यार एवं स्नेह की कामना करती हूँ ।
सीमा वार्ष्णेय रवि शंकर वार्ष्णेय एडवोकेट की धमपत्नी हैँ । रवि शंकर वार्ष्णेय कृपा शंकर वार्ष्णेय एडवोकेट के पुत्र हैँ वार्ष्णेय नगर के प्रतिष्ठित व्यक्ति थे ।
इस अवसर पर पत्रकार महेश चंद्र शोलंकी,राकेश कश्यप,आरपी माथुर, अमोल श्रीवास्तव,दिनेश शर्मा,अफसार खान (राजू),महेश वर्मा,अंटू मिश्रा,प्रमोद लोधी,प्रवीन पाठक,उमाकान्त तिवारी,बबलू चक्रवर्ती, आरवी दुवेदी, देवेश पाल सिंह, वैभव पचौरी, आँशु पाराशर,अशोक शर्मा,अमित गुप्ता,मोहम्मद बारिश,पंकज गुप्ता, शहरोज, मोहित,आयूव जोरशियान, मोहमंद आजम खान,शिव कुमार पाठक, अनुज मथुरिया, अमित माथुर, अमित मथुरिया,दीपक दीक्षित, करन प्रताप, रोहिताश चौहान,आदि समस्त पत्रकार बधु उपस्थित रहे ।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


