नये प्रभारी निरीक्षक के रूप में संग्रामपुर थाने का निर्मल सिंह ने लिया चार्ज

संग्रामपुर । अमेठी एसपी के जिले में चलाए गए विभिन्न थाना अध्यक्षों के तबादले में संग्रामपुर थाने का नए थाना प्रभारी निरीक्षक के रूप में निर्मल सिंह को चार्ज दिया गया । इसके पहले थाने पर तैनात रहे थाना अध्यक्ष उमेश मिश्रा को सर्विलांस सेल का चार्ज दिया गया शुक्रवार को नए थाना प्रभारी निरीक्षक के रूप में निर्मल सिंह संग्रामपुर थाने का चार्ज लिया । प्रभारी निरीक्षक द्वारा चार्ज लेने के बाद थाने के समस्त स्टाफ से औपचारिक जान-पहचान के साथ-साथ थाना परिसर का जायजा लिया गया है । नए थाना प्रभारी निरीक्षक निर्मल सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में जो भी जमीनी विवाद है उसे राजस्व टीम के साथ मिलकर शत प्रतिशत निपटाने का प्रयास किया जायेगा । अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसा जायेगा। फरियादियों की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही की जायेगी। अपराध नियंत्रण व विधि व्यवस्था को कायम रखना प्राथमिकता रहेगी। विवेक सिंह डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज अमेठी
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


