उत्तर प्रदेशशाहजहांपुर
वन विभाग टीम d.f.o. और रेंजर से छुपा चोरी एक दूसरे ठेकेदार को कटवा कर उनसे घूस लेकर खा जाते हैं

खबर उत्तर प्रदेश जनपद शाहजहांपुर से है बदायूं व फर्रुखाबाद के स्टेट नेशनल हाईवे पर 1 गांव विचोला पड़ता है वही उसी हाईवे पर दो लिफ्ट्स के पेड़ थे जो वन विभाग की टीम के अंडर में हैं वन विभाग टीम का एक चौकीदार अजीत यादव गंजन नगला निवासी वह दोनों पर एक ठेकेदार को ₹6000 ने कटा दिए दो ₹6000 हड़प्पा गए गंजन नगला निवासी अजीत यादव सरकारी पेड़ जो वन विभाग टीम d.f.o. और रेंजर से छुपा चोरी एक दूसरे ठेकेदार को कटवा कर उनसे घूस लेकर खा जाते हैं वन विभाग टीम को पता नहीं लग पाता है अजीत यादव रातो रात सरकारी पेड़ कटा देते हैं
शहजानपुर से ब्यूरो चीफ श्रीओम शर्मा की रिपोर्ट
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


