उत्तर प्रदेशएटा
Trending

शहर में चल रहे फर्जीवाडै झोलाछाप क्लीनिको व अस्पतालों पर छापे मार किया सील ॥

एटा ब्रेकिंग न्यूज़ :-

शहर में चल रहे फर्जीवाडै झोलाछाप क्लीनिको व अस्पतालों पर छापे मार किया सील ॥

आज गुरूवार को सीएमओ के निर्देशन में अंपजीक्रत नोडल एसीएमओ डा. सर्वेश कुमार ने शहर के अन्दर व आसपास क्षेत्रों में ताबडतोड छापामारी करी ॥

छापामारी के दोरान आधा दर्जन क्लीनिकों व अस्पतालों को जहां सील किया तो कुछ पंजीक्रत हॉस्पीटलों में रजिस्टर्ड डाक्टर के मौजूद न होने पर नोटिस सर्व कराऐं है ॥

डा. उमेश कुमार त्रिपाठी के तेवर झोलाछाप क्लीनिकों व अस्पतालों के विरूद काफी आक्रामक नजर आ रहे हैं !

मगंलवार को डीएम आवास के निकट स्वास्थ्य विभाग में पंजीक्रत मां जीवन हॉस्पीटल में सीजर आप्रेशन करने के दौरान लापरवाही के चलते हुई थी मौत ॥

एसीएमओ डा. सर्वेश कुमार ने बताया कि आज गुरूवार को अलीगंज रोड के निकट डा. प्रवीन कुमार , गौशाला के पास शकुतंला देवी क्लीनिक , कुसाढी ग्राम पर ञान सिहं , किदवई नगर पर संजीवनी क्लीनिक , डिग्री कालेज के निकट रविकांत यादव, पटियाली गेट पर शिवपाल सिहं के क्लीनिक सहित एक पैथलॉजी को सील किया गया है ॥

कासगंज रोड पर रजिस्टर्ड मां शकुन्ला देवी चैरिटेविल हॉस्पीटल को पंजीक्रत डाक्टर मौजूद न होने पर नोटिस तथा पीपल अड्डा पर फार्मेसी सहित क्लीनिक संचालन करने वाले विवेक प्रताप को नोटिस दिया गया है ॥

स्वास्थ्य विभाग द्वारा मारे गऐ ताबडतोड छापामार कार्यवाही ने अंपजीक्रत चिकित्सकों में खलबली का माहौल पैदा कर दिया है ॥

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button