बैतूलमध्य प्रदेश
Trending

आमला से जुआ खेलते 05 आरोपी पकड़ाये, 14800 रूपये नगद जुआ रकम एवं 52 ताश के पत्ते बरामद ।

आमला से जुआ खेलते 05 आरोपी पकड़ाये, 14800 रूपये नगद जुआ रकम एवं 52 ताश के पत्ते बरामद ।

जिला ब्यूरो चीफ अनिल दवन्डे बैतूल

बैतूल। आमला श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद के द्वारा जिले मे चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनाँक 08/02/2023 को विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये रतेड़ा रोड़ इण्डेन गैस कम्पनी के सामने आमला में दबिश दी गई । जो मौके पर हारजीत का दाँव लगाकर माँग पत्ती का जुआ खेलते हुये कुल 05 आरोपीगण क्रमशः (1) नरेश पिता माखनलाल पण्डोले उम्र 50 साल नि. धौंसरा, (2) विरेन्र्( उर्फ डैनी पिता प्रेमसिंह चौहान उम्र 35 साल नि. आमला, (3)अजय पिता नंदलाल राठौर उम्र 42 साल नि. गोविन्द कालोनी आमला, (4)अजय पिता लोटन सिंह ठाकुर उम्र 31 साल नि. बोड़खी, (5)मोहम्मद नायाब पिता मोहम्मद अशफाक उम्र 59 साल नि. पीरमंजिल आमला पकड़े गये। आरोपीगण के कब्जे फड़ से 52 ताश के पत्ते, 14800 रूपये नगद बरामद किया गया। आरोपीगण का उक्त कृत्य अपराध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत दण्डनीय होने से आरोपीगण उक्त के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

उक्त उल्लेखनीय कार्यवाही में निरी. संतोष पन्द्रे, उनि. पुरूषोत्तम गौर, प्रआर. मनोज डेहरिया, प्रआर. अनंतराम यादव, आर. दिनेश कुड़ोपा, आर. नागेन्र् सिंह, आर. रोहित कुशवाह, आर. जितेन्र्क गाडरे, आर. रामकिशन नागौतिया, आर. शशिकांत, सैनिक शोभाराम की भूमिका रही है।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button