कोरबाछत्तीसगढ़
Trending

ग्राम पत्थर्रा:-गुणवत्ता को ध्यान में रखकर सीसी सडक का कार्य पूण हुआ सरपंच,सचिव का ग्रामीण किए प्रशंसा

ग्राम पत्थर्रा:-गुणवत्ता को ध्यान में रखकर सीसी सडक का कार्य पूण हुआ सरपंच,सचिव का ग्रामीण किए प्रशंसा

मरवाही:- जनपद पंचायत मरवाही ग्राम पंचायत पत्थर्रा में सी सी सड़क का निर्माण कार्य को गुडवत्ता पूर्वक कार्य किया गया है। निर्माण कार्यों में निर्धारित मापदंडों एवं गुणवत्ता का ख्याल रख कर कार्य हुआ है।ठेकेदार द्वारा बनाया गया गुणवत्ता पूर्वक सीसी सड़क बहोत अच्छी स्तर से कार्य समय रहते कार्य हुआ पूण ग्रामीणों के द्वारा कार्य का किया गया प्रसंसा ग्रामीणों ने कहां बरसात के दिनों मे बहोत होती थी दिक्कत लेकिन ग्राम पंचायत सरपंच सचिव के कथित प्रयास से सी सी रोड बनाया गया है जो अब हमारे लिए अवगमन के लिए अच्छी सुविधा हो गया है सरपंच,सचिव के सराहनी कार्य से हम सभी ग्रामीण प्रसन्न है।पहले ख़राब सडक होने से छोटे बड़े दुर्घटना के शिकार हो जाते थे। स्कूली छात्र छात्राओं को के लिए बड़ी लाभ साबित हुआ। सीसी रोड सही मंपदंड से बनाया गया है। ग्राम पंचायत पत्थर्रा इस समय ग्रामीण क्षेत्रों को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने के लिए काफी प्रयास कर रहे सरपंच, सचिव।सरकार की इन योजनाओं को जनप्रतिनिधि अपने गाँव मुहल्ला मे अच्छा कार्य का प्रतिभा दिए हैं।

*रिपोर्टर – साकेत वर्मा*

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button