बैतूलमध्य प्रदेश
Trending

हैडिंग सारणी हत्याकांड का खुलासा: पत्नी ने प्रेमी साथ मिलकर की थीं ढाबा संचालक की हत्याहथौड़ी से मारकर जला दी लाश

जिला बैतूल से अनिल दवन्डे की रिपोर्ट

एंकर सारणी के शैलेश साकरे हत्याकांड का खुलासा हो गया है। इस हत्याकांड में मृतक ढाबा संचालक की पत्नी और उसके कथित प्रेमी की भूमिका सामने आई है। जिसके बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि कथित प्रेमी फरार हो गया है।

टीआई रत्नाकर हिंग्वे ने बताया नवंबर माह से शैलेश की पत्नी सीमा और ढाबे पर पहले काम करने वाले हेमंत के बीच प्रेम संबंध थे। जिसकी जानकारी शैलेश को लगते ही विवाद होने लगा था। इस बीच सीमा और हेमंत ने साजिश रचकर शैलेश को नशा मुक्ति केंद्र इटारसी भेज दिया। जबकि इस विषय में शैलेश के परिवार से सीमा और हेमंत ने किसी भी तरह की कोई सलाह नहीं ली। शैलेश की बेटी की जिद के बाद शैलेश को नशा मुक्ति केंद्र से वापस मिलन ढाबा लाया गया। शैलेश, सीमा और हेमंत की साजिश को समझ चुका था। इसके बाद से शैलेश लगातार दोनों पर नजर बनाए रखा था। कुछ दिन पूर्व शैलेश ने हेमंत और सीमा को संदिग्ध अवस्था में रात 2 बजे देख लिया। इसके बाद जब विवाद हुआ तो सीमा पति शैलेश को छोड़कर बैतूल चली गई। यहां से इटारसी गई और मोबाइल पर ही हेमंत को शैलेश को जान से खत्म कर देना का कहती रही। हेमंत ने इनकार किया तो सीमा ने कहा अगर तू नहीं मारेगा तो मैं किसी और से मरवा दूंगी। सीमा की बात पर प्रेमी हेमंत ने शैलेश को पहले हथौड़े से सिर पर मारा, फिर उसके बाद ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग के हवाले कर दिया।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button