अमेठीउत्तर प्रदेश
Trending

अमेठी जिले के संग्रामपुर के कालिकन धाम

विशाल अयुत चंडी महायज्ञ के लिए वाराणसी के आचार्य वेदांती महाराज ने मंगलवार को मां कालिका माता के दर्शन के बाद लोगों से जनसंपर्क किया । कालिकन पीठाधीश्वर श्री महराज के साथ महायज्ञ के आयोजन के वार्ता के बाद आचार्य द्वारा कनू भौसिंहपुर निवासी देवी शरण सिंह व उनके परिवार से मुलाकात कर महाज्ञय के सफल आयोजन में भाग लेने की अपील की गई। इसके साथ क्षेत्र के गणमान्य लोगों से भी महाज्ञय के आयोजन को लेकर मुलाकात किया गया।

आचार्य वेदांती महराज ने बताया कि आज माँ कालिका के दर्शन के बाद विशाल अयुत चंडी महायज्ञ के आयोजन के लिए क्षेत्र के लोगों से जनसंपर्क कर राय लिया जा रहा है इसके पहले भी उनके द्वारा सन 1999 में चातुर्मास कार्यक्रम का आयोजन कर कालिकन धाम में लोगों को कथा व यज्ञ के माध्यम से आध्यात्म के तरफ जोड़ा गया था। तथा दान से एकत्रित हुए राशि से यज्ञशाला का निर्माण कराया गया था। क्षेत्र के लोक कल्याण हेतु विशाल अयुत चंडी महायज्ञ का आयोजन के लिए लोगों से मुलाकात किया जा रहा है। जिसमे 600 ब्राह्मण मिलकर 9 दिन में महायज्ञ को पूरा करेंगे। जिसमे 10 हजार दुर्गासप्तशती का पाठ किया जायेगा। जनमानस का समर्थन मिला तो जल्द ही कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा । विवेक सिंह डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज अमेठी

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button