अयोध्याउत्तर प्रदेश
युवक चकमार्ग पटाई के विरोध में चढ़ा हाई टेंशन टावर पर

अयोध्या-चकमार्ग पटाई के विरोध में युवक चढ़ा बिजली के हाई टेंशन लाइन टावर पर, खेत में चकरोड के विवाद को लेकर युवक चढ़ा टावर पर, लेखपाल पर लगा रहा मनमानी का आरोप, एसडीएम सोहावल मनोज श्रीवास्तव,नायब तहसीलदार शेखर शुक्ला व एसएचओ रौनाही संतोष सिंह मौके पर मौजूद, सोहावल तहसील के बरई कला गांव का मामला, टावर पर चढ़ा युवक डीएम को मौके पर बुलाने की कर रहा जिद,अधिकारी कर रहे समझाने का प्रयास.
ब्यूरो रिपोर्ट रणविजय सिंह पत्रकार स्टेट हेड उत्तर प्रदेश l
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


