मा० सलीम शेरवानी व मा० आबिद रज़ा के समर्थको ने खुशी का इज़हार करते हुए लोगो को मिठाई वितरित की।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा०अखिलेश यादव जी द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री जनाब सलीम इकबाल शेरवानी साहब को समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव मनोनीत करने का आज पूर्वमंत्री आबिद रज़ा साहब की ओर से उनके पीआरओ सरताज खान व सभासद अनवर खान के नेतृत्व में छः सड़का पर मा० सलीम शेरवानी व मा० आबिद रज़ा के समर्थको ने खुशी का इज़हार करते हुए लोगो को मिठाई वितरित की।
इस मौके पर अनवर खान, अफसर खान, कौसर अली खान, डॉ मुशफ्फे , डॉ नासिर, आबिद अली, शारूख खान, आसिम,पप्पन पीरजी, बब्बू, वसीम खान, फीरोज अंसारी, लालू,पप्पू अंसारी, भूरे मास्टर, तौसीफ गाजी ,राजू माथुर,आसिफ खान,तारिक, भोला मेंबर, नईम अंसारी आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।
आप देख रहे हैं इंडिया न्यूज़ दर्पण बदायूं से ब्यूरो चीफ योगेश कुमार की रिपोर्ट
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


