
हमारे बदायूं जिला की आन बान शान कवि पवन शंखधार जी
हमेशा चर्चा में रहते हैं और बहुत ही अच्छे स्वभाव के कवि हैं
बदायूं जनपद के उत्कृष्ट रचनाकार प्रिय भाई उपेंद्र फतेहपुरी , से आज मुलाकात हुई काव्य मंच का सुकुमार कवि हैं उपेंद्र जी । हमारी पहली मुलाकात उझानी काव्य मंच से हुई । और हम दोनों एक दूसरे के प्रिय हो गए भाई आजकल सोनीपत में जाब भी कर रहे हैं । और काव्य मंच पर एक अच्छा स्थान बनाए हुए हैं । लगातार ब्यस्त होने के बाद भी हम लोग एक दूसरे के संपर्क में रहते हैं । हमको बड़े भाई की तरह मानते हैं । हम लोगों से उस पहले कार्यक्रम में ये तय हो गया था जब भी बदायूं आएंगे तो मिलेंगे जरूर , कल भाई ने बताया कि घर आ गया हूं । हमने कहा आ जाओ । आज तय हुआ मिलना और आज अच्छी भेंट हो गई । कविता संबंधित बहुत सारी चर्चाएं हुईं । भाई से मिलकर बहुत खुशी हुई । आजकल
नि: स्वार्थ कौन मिलता है ।
बदायूं से ब्यूरो चीफ योगेश कुमार की रिपोर्ट
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


