उत्तर प्रदेशशाहजहांपुर
Trending

थाना खुटार में आज बहुत भव्य खिचड़ी भंडारा कराया गया

थाना खुटार में आज बहुत भव्य खिचड़ी भंडारा कराया गया

यूपी में एक ऐसा भी थाना है जहां के यशो मिसाल बन गए हैं आपको बताते चलें कि खुटार यूपी में थाना में आज खिचड़ी भोग बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिला शाहजहांपुर खुटार के थाना अध्यक्ष ओम प्रकाश ने आज 15 जनवरी को बड़ी संख्या में खिचड़ी भोग भंडारा किया गया जिसमें सभी क्षेत्रों वासियों को निमंत्रण मैं शामिल किया गया और जो भी क्षेत्र में गरीब व मजदूर को भी बुलाकर खिचड़ी भोग का भंडारा कराया गया खिचड़ी का भंडारा खाकर गरीबों ने थाना अध्यक्ष को दुआ भी देते नजर आ रहे थे कहा है कि आज खिचड़ी का त्यौहार है हमको थाना अध्यक्ष ने खिचड़ी खिला कर बहुत बड़ा आशीर्वाद पाया है थाना अध्यक्ष ओम प्रकाश खुटार में थाना अध्यक्ष बनकर आए जब से हर गरीब मजलूम हर शिकायतों का निस्तारण तत्काल किया जा रहा है क्षेत्र के गरीबों की हर एक जुबान पर ओम प्रकाशआ थाना ‌अध्यक्ष नाम ले रहे हैं क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर रहे हैं और हर गरीब असहाय लोगों की सबसे पहले सुनते हैं कुछ लोगों से खुटार समाचार ने जब बात की तो लोगों ने कहा कि एसएचओ ओमप्रकाश जी से न्याय की गुहार लगाई *विमलेश कुमार पुवाया

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button