
दिनांक 27/01/2023 को भारत गैस एजेंसी निकट कैलाश टाकीज गांधी ग्राउंड बदायूंँ के बहेड़ी गोदाम पर भारत गैस सिलेंडर 1100 का दिया जा रहा है जिसकी मूल कीमत 1071 रुपए है जो की भारत गैस की मनमानी से 1100 रुपए में दिया जा रहा है जिसके साथ 25 रुपए MRP वाली चाय 30 रुपए में जबरदस्ती दी जा रही है अगर कोई उपभोक्ता रुपए नही दे पा रहा है तो उसको वापस भगाया जा रहा है भारत गैस एजेंसी के मालिक की मनमानी से उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं लेकिन प्रशासन को कोई खबर तक नहीं,खुले आम 1071 का सिलेंडर 1100 में बेचा जा रहा UPI से रूपये लेने को कर देते है मना, नकद दे कर ही मनमानी से बेचे जा रहे है सिलेंडर ।
बदायूं से ब्यूरो चीफ योगेश कुमार की रिपोर्ट
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


