युवा समाजसेवी सेवी अनिल निषाद के नेतृत्व में जिलाधिकारी महोदय को सौंपा ज्ञापन

मछली मंडी की समस्या को लेकर युवा समाजसेवी सेवी अनिल निषाद के नेतृत्व में जिलाधिकारी महोदय को सौंपा ज्ञापन
सुलतानपुर। आज दिनांक 24.01.2023 को अनिल निषाद नेतृत्व में जनपद सुल्तानपुर निषाद समुदाय के मछली व्यापारी समाजसेवी जनप्रतिनिधि मछली मंडी सम्बंधित ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय को सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि सम्पूर्ण जनपद में मत्स्य पालन व मत्स्य आखेट का कार्य होता है, किन्तु शासन व जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण आज तक मछली मंडी का निर्माण नही हो सका। उत्पाद के रख-रखाव व संरक्षण के लिए शासन स्तर से मछली मंडी का निर्माण कराया जाय
ज्ञापन में यह बताया गया कि कस्बा सुल्तानपुर में बांधमडी के नाम से आरक्षित भूमि गाटा संख्या 1663ख1665ख 1666 1668 1669ख को मछली मंडी के नाम से आरक्षित करके मछली मंडी का निर्माण किया जाय
इस मौके पर श्री वृद्राप्रसाद निषाद (पूर्व जिला पंचायत सदस्य) श्रीराम निषाद पहाड़पुर संतोष निषाद (प्रधान प्रतिनिधि कबरी) देवतादीन निषाद(एडवोकेट) राजबहादुर विंद (पूर्व शिक्षक) सनी निषाद योगेश निषाद (प्रधान भोयें) जगदेव निषाद दिनेश निषाद लालता प्रसाद निषाद कार्तिक राम निषाद शिवपूजन निषाद मक्खनलाल निषाद कमलेश निषाद कंचन कुमार निषाद करमचंद निषाद रामू निषाद फूलचंद निषाद आदि जनप्रतिनिधि समाजसेवी मछली व्यापारी उपस्थित रहे
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


