मध्य प्रदेशमुरैना
Trending

अवैध रूप से डस्ट का परिवहन करते एक डंम्फर डस्ट से भरा हुआ कीमती करीबन 30 लाख रुपए को जप्त किया

थाना सरायछौला पुलिस द्वारा अवैध रूप से डस्ट का परिवहन करते एक डंम्फर डस्ट से भरा हुआ कीमती करीबन 30 लाख रुपए को जप्त किया

 

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आशुतोष बागरी श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रायसिंह नरवरिया मुरैना एवं श्रीमान नगर पुलिस आरक्षक महोदय मुरैना श्री अतुल सिंह के निर्देशन एवं मार्गदर्शन मे जिला मुरैना अंतर्गत चलाए जा रहे अवैध उत्खनन परिवहन के विशेष अभियान के अंतर्गत थाना सरायछौला पुलिस ने अल्लाहबेली चौकी के पास मुरैना से धौलपुर तरफ जाने वाले रोड पर चेकिंग के दौरान अवैध डस्ट से भरे डंम्फर क्र RJ 11 GB 4438 को जप्त करने में की सफलता प्राप्त यह चेकिंग दिनांक24/01/23 को रात्रि दौराने वाहन चेकिंग अल्लाहबेली चौकी के पास डंम्फर को रोककर चेक किया तो डंम्फर डस्ट भरी होना पाया गया मौके पर चालक द्वारा उक्त डस्ट के संबंध में कोई अनुमति रॉयल्टी वह वैध कागजात पेस न करने पर आरोपी चालक के कब्जे से अवैध डस्ट से भरे डंम्फर कीमत 30 लाख रुपए को जप्त किया आरोपी चालक विरुद्ध धारा 379/414/ताहि तथा धारा 18 मध्य प्रदेश खनिज अवैध खनन परिवहन तथा भण्डारण का निराकरण अधिनियम 2006 तथा धारा 21 खान एवं खनिज विनियम एवं विकास अधिनियम 1957 का अपराध पंजीबछ्द कर विवेचना मे लिया गया है उक्त कार्रवाई मे थाना प्रभारी उनि जयपाल सिंह गुर्जर भानु यादव बीरेंद्र सिंह रामराज एवं समस्त थाना स्टाफ

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button