Rajgarhमध्य प्रदेश
Trending

मध्यप्रदेश में फिर करवट लेगा मौसम, ठंड से राहत, इन जिलों में बारिश की संभावना।

भोपाल
मध्यप्रदेश के बुदेलखंड में हल्की बारिश का दौर है। गुना में आज सुबह आठ बजे रिमझिम बारिश हुई। देर रात भी हल्की बूंदाबांदी हुई। रीवा, सतना, सीधी और सिंगरौली समेत आठ जिलों में बारिश के आसार हैं। भोपाल-ग्वालियर में घना कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग के मुताबिक, मालवा-निवाड़ में ठंड, बारिश और कोहरे से राहत मिलेगी। यहां कोहरा तो रहेगा, लेकिन सुबह नौ बजे के बाद यह छंट जाएगा। विजिबिलिटी भी ठीक रहेगी, लेकिन ग्वालियर, भोपाल, अशोकनगर, गुना, शिवपुरी, भिंड, मुरैना, छतरपुर, पन्ना, राजगढ़ और दतिया में घना कोहरा छाया रहेगा। वहीं, रीवा संभाग के जिलों के साथ पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। इंदौर, शाजापुर, उज्जैन, आगर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी समेत मालवा-निवाड़ में भी कोहरे का असर देखने को मिलेगा।

इसलिए बदला मौसम का मिजाज:
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह ने बताया, पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान के ऊपर सक्रिय है। इससे राजस्थान के मध्य क्षेत्र में भी एक चक्रवाती घेरा बना हुआ है। वहीं, दक्षिण-पश्चिम हवाओं के साथ हल्की नमी भी आ रही है। इस कारण कहीं-कहीं बारिश हो रही है, तो बादल भी छा रहे हैं। प्रदेश के कई शहरों में कहीं हल्का तो कहीं घना कोहरा है।

25 जनवरी तक बादल छाए रहेंगे:
प्रदेश में 22 से 25 जनवरी तक बादल छाए रहेंगे। कुछ-कुछ जगह हल्की बारिश हो सकती है, तो कोहरे का असर भी रहेगा। चूंकि, 24 जनवरी से फिर से नया पश्चिमी विक्षोभ है। इसके बाद गहरे बादल आएंगे। 26 से 28 जनवरी के बीच ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड, सागर और रीवा संभाग में हल्की बारिश हो सकती है।

अभी कड़ाके की ठंड नहीं: मौसम वैज्ञानिक सिंह ने बताया, मौसम में आए इस बदलाव के चलते अभी कुछ दिन कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत रहेगी। अधिकांश शहरों में रात का तापमान 12 से 13 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। वहीं, दिन में पारा 24 डिग्री के पार ही रहेगा।

इंडिया न्यूज दर्पण अशोक विश्वकर्मा

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button