
कार्यक्रम में सक्षम कार्य करने वालों को इंटरनेशनल प्रशंसा पत्र, सिल्वर मैडल, ढेरों उपहारो को भेंट कर मेम्बरो का बढ़ाया हौसला ,, गरीब समाज की मदद हेतु कलब की स्थापना की,, लायन्स अशोक मनचंदा,,सचिन चौधरी , पूर्वी दिल्ली कड़कड्डूमा ए जी सी आर एंकलेव 301 फस्ट फ्लोर हाल में रात्रि 7 बजे इंटरनेशनल लायंस कलब दिल्ली के तत्वाधान में लायंस अशोक मनचंदा की आधिकारिक यात्रा आई पेक्स भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छे माह की मेम्बरो दुआरा सक्षम कार्य करने की रिपोर्ट सचिव इंदु कानोडिया दुआरा कार्यक्रम में खुले मन से रिपोर्ट पेश की गई जिसको सुनकर उपस्थित कलब मेंबर गद गद हो गए सभी ने इंदु की रिपोर्ट की सराहना व प्रशंसा की. मुख्य अतिथि के तौर पर अशोक मनचंदा मौजूद थे. अतिथि के तौर राजीव अग्रवाल, विशाल वंडेरा, डाक्टर छवि गुप्ता, संजीव गौतम, विनीता अग्रवाल मौजूद थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता राजीव गुप्ता ने की. कार्यक्रम का संचालन हेमंत गुप्ता कर रहे थे. सबसे प्रथम सभी आए अथिति गढ़ का गुलदस्ता भेंट कर भव्य सुवागत किया, इस मौके पर जिन लोगों ने देश के अपने पर्देशों में गरीब वर्ग के लिए सक्षम कार्य कर कुशल सेवा की सैकड़ो लोगों को मंच के माध्यम से इंटरनेशल एवार्ड, सिल्वर मैडल, उपहार भेंट कर सम्मानित किया, इस मौके पर जो एन जी ओ झुग्गी इलाको में गरीब वर्ग के लिए काम करते हैं , खासकार मेरी सहेली, अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष बहार हैदर को उपहार भेंट कर सम्मानित किया,इस मौके पर सभी पर्देशों से आए कलब गवर्नार ने समाज सेवा की रिपोर्ट पेश की. हमारे संवाददाता को लायंस अशोक मनचंदा ने बताया की कलब की स्थापना 2917 में गरीब वर्ग व देश की सेवा के लिए की गई थी, लगभग विशव के सभी देशो में हमारा कलब 24 घंटे कार्य करता हैं, आगे इससे भी बेहतर कार्य करेंगे. हम लोग शिक्षा, हेल्थ, विवाह, घर गृहस्ती, खानपान पर कार्य करते है, खासकर जो गरीब बच्चे कालेज की फीस देने पर असमर्थ, लेपटॉप जैसे सैकड़ो मुद्दों पर खर्च करते है, अंत में सरकार नियम का पालन करने पर ज़ोर दिया गया, साथ ही में 22 जानवर 2024 को राममंदिर के भव्य उदघाटन पर पार्क 1000 हज़ार दिए जलाने व इस दिन को दीपावली से बढकर मानाने पर ज़ोर दिया, बाहर हैदर सिरसिवी,महेश बंसल, राजेश सेठ, रवि अग्रवाल, नरेश गुप्ता, अर्पड़ा गोयल, संजीव गोयल, सुभाष धनुका, अनील गुप्ता, वनीता अग्रवाल, डाक्टर विवेक जैन आदि मौजूद थे,
इंडिया न्यूज़ दर्पण ब्यूरो चीफ सचिन चौधरी दिल्ली
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


