आस्थाउत्तर प्रदेशगाजियाबाद

आज मुकेश स्वामी व समस्त अलीपुर ग्राम वासी की तरफ से तीसरा जागरण बड़े उत्साह से मनाया गया जिसमे बहुत अद्भुत झांकी प्रस्तुत की गई

Go back

Your message has been sent

Warning
Warning
Warning
Warning

Warning.

 

गजियाबाद

इंडिया न्यूज दर्पण

पत्रकार मोनू सिंह & नरेंद्र बंसल

मानव एंड पार्टी के कलाकारों ने
आज नवरात्रि के नौवें दिन अलीपुर गांव में देवी दुर्गा के नौवें स्वरूप मां काली देवी मां की उपासना और आराधना विधि-विधान के साथ आज मुकेश स्वामी व समस्त अलीपुर ग्राम वासी की तरफ से तीसरा जागरण बड़े उत्साह से मनाया गया जिसमे बहुत अद्भुत झांकी प्रस्तुत की गई महिला पुरुषों ने सुंदर-सुंदर भजनों पर नाच कर झूम कर खुब आनन्द लिया व प्रसाद के रूप में हलवा पुरी का प्रसाद ग्रहण किया नवरात्रि पर्व की अष्टमी और नवमी तिथि का विशेष महत्व होता है। नवरात्रि की इन दोनों ही तिथियों पर कन्या पूजन किया जाता है। कुछ लोग अष्टमी तिथि पर तो कुछ लोग नवमी तिथि पर कन्या पूजन के साथ मां की आराधना करते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नवरात्रि की नवमी तिथि पर मां सिद्धिदात्री की विधिवत पूजा करने से धन, बल, यश के साथ सभी तरह की मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
मौके पर उपस्थित मानव एण्ड जागरण पार्टी के द्वारा सुंदर-सुंदर काली मैया व श्री राधा कृष्ण जी झांकी की निकाल कर मैं सुंदर-सुंदर भजन गाकर अति मनमोहक दर्श
भजन गायक पंडित सोनू शर्मा गायिका पूनम शर्मा सुंदरकांड मित्र मंडल विजय दास जी महाराज डॉक्टर रोहित शर्मा राघव शर्मा ढोलक मास्टर राज शर्मा पूनम शर्मा, मुकेश स्वामी, रिंकू शर्मा, जयपाल शर्मा, मोनू सोनू शर्मा,पत्रकार नरेंद्र बंसल पत्रकार मोनू सिंह और सकड़ो कि तादात में ग्रामीण भगत जन मौजूद रहे

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button