बैतूलमध्य प्रदेश
Trending

बैतूल का चोपना थाना आल इंडिया रैंकिंग में शामिल: देश के टॉप टेन थानों में छंटवा, एमपी में पहला स्थान मिला

जिला संवाददाता अनिल दवन्डे बैतूल

बैतूल।निराकरण आंतरिक और बाह्य कार्यशैली में की गई देशव्यापी रैंकिंग में बैतूल का चोपना थाना प्रदेश में अव्वल आया है । इसने पूरे मध्यप्रदेश में उत्कृष्ट कार्यशैली में पहला स्थान पाया है। जबकि ऑल इंडिया रैंकिंग के टॉप 10 थानों में चोपना थाने का छठवां स्थान है।

अपराधों के

मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स नई दिल्ली की टीम ने पिछले दिनों पूरे देश के सभी थानों का उनकी कार्यशैली को लेकर निरीक्षण किया था। इस निरीक्षण में थानों की रैंकिंग तय की
जानी थी। जिसमें मध्य प्रदेश में बैतूल का चोपना थाना पूरे देश के सभी थानों का उनकी कार्यशैली को लेकर निरीक्षण किया था। इस निरीक्षण में थानों की रैंकिंग तय की जानी थी। जिसमें मध्य प्रदेश में बैतूल का चोपना थाना पूरे प्रदेश में अव्वल आया है।

टीम ने मध्य प्रदेश के तीन स्थानों के थानों का चयन किया था। जिसमें बैतूल का चोपना और रानीपुर, होशंगाबाद जिले का रामपुर थाना शामिल था। लेकिन रैंकिंग के परिणामों के बाद चोपना थाने को पहला पुरस्कार मिला है। चोपना थाना आंतरिक और बाह्य कार्यशैली में अव्वल आया है। यहां शिकायतों का निराकरण, जब्त माल और अपराधो का निराकरण, माइनर एक्ट की कार्यवाही जीरो कर दी गई है। यही वजह इसके पहले स्थान मिलने को लेकर बनी है।

यहां आई टीम ने थाने का आंतरिक और बाह्य निरीक्षण किया था। उसने थाने की कार्यप्रणाली का भी बारीकी से अध्ययन करने के बाद इसे मध्यप्रदेश में सर्वोत्कृष्ट थाना माना है। इसे मध्य प्रदेश में पहली रैंकिंग मिली है । चोपना थाने में थाना प्रभारी रहे ए आर खान ने बताया कि थाने में माइनर एक्ट की सभी कार्रवाहियां पूरी की गई है। प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के अलावा आबकारी, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस के सभी अपराधों की कार्रवाइयों पूरी की गई है। यहां अपराध और मर्ग जांच शून्य कर दिए गए हैं ।

जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाकर थाने को सर्वोत्कृष्ट रैंकिंग के लिए तैयार किया गया था। 2021 और 2022 के अपराधों शिकायतों के निराकरण के मामले में या थाना अव्वल आया है। यहां अपराधो के निराकरण में । कोई पेंडेंसी नही है ।

एसपी सिमाला प्रसाद ने बताया की चोपना थाना आल इंडिया रैंकिंग में देश में छटवे स्थान पर आया है। पुलिस मुख्यालय भोपाल आज शाम तक इसकी अधिकृत रूप से घोषणा करेगा।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button