विधवा महिला की पुश्तैनी जमीन पर कर रहे अवैध कब्जा व जान से मारने की दे रहे धमकी।

अयोध्या रवि शुक्ला ब्यूरो चीफ
जहां एक तरफ सूबे के योगी सरकार का शक्त फरमान यदि महिलाओं को किया परेशान तो सामने मिलेंगे यमराज लेकिन वहीं दूसरी तरफ दबंग व्यक्तियों के द्वारा विधवा महिला की पुश्तैनी जमीन पर कर रहे अवैध कब्जा व जान से मारने की दे रहे धमकी यही ही नहीं हद तो तब हो गई जब दबंगों ने ट्रैक्टर से विधवा महिला के घर लगी टाटिया को उजाड़ते हुए महिला व तीन बच्चों के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाने का किया प्रयास किसी तरह बेवा महिला अपनी व अपने तीन बच्चों की जान बचाने में रही कामयाब यह मामला कहीं और का नहीं जनपद के चर्चित थाना रौनाही क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बैदरा का है जहां की निवासिनी रामावती पति स्वर्गीय राम प्रकाश अपने तीन बच्चों के साथ रहती व घर बनाने के लिए रखी थी मोरंग व गिट्टी जहां पर गांव के ही दबंग श्यामू,ज्ञानचंद,सोनू पुत्रगण मंगल प्रसाद ने अपना कल्टीवेटर व रोटावेटर रखकर बना रहे कब्जा जिसकी सूचना बेवा महिला आपातकालीन डायल 112 पर की जहां पर मौके पर पहुंची पुलिस एक दबंग को लेकर थाने चलें गये व महिला को भी थाने पर जाने के लिए कहा किसी तरह वेवा महिला अपने तीन बच्चों के साथ थाने पर पहुंची और अपनी तहरीर देते हुए अपनी बातों को बताया लेकिन अडियल रवैये के थाना प्रभारी के द्वारा महिला की बातों को दरकिनार करते हुए विपक्षियों का जानकारी के मुताबिक शायद 151 में चालान किया गया वही बेवा महिला का कहना है कि थाना प्रभारी उल्टा हमें ही समझा रहे थे जहां की स्थित जस की तस बनी हुई है वेवा महिला को लगातार धमकियां दी जा रही बिवस लाचार महिला पहुंची वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर के दरबार जहां पर अपनी जान की रक्षा व न्याय की लगाई गुहार अब देखने की बात है कि ऐसे बिवस व लाचार वेवा महिला के प्रति वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा किस प्रकार मिलता है न्याय या अपनी संपत्तियों व जान से धोना पड़ता है हाथ।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


