उत्तर प्रदेश

सट्टे की खाईबाडी करने वाला 03अभियुक्त को कलियर पुलिस ने धर दबोचा

ब्यूरो चीफ शाहनवाज खान 

नगद 6770- ₹ कब्जे से बरामद किया

पिरान कलियर

थाना पिरान कलियर पुलिस कस्बा दरगाह क्षेत्र सबरी गेस्ट हाउस मियां जी का बाग कलियर में स्ट्राइकर से खेल खिलाकर जुआ खिलाने की खाई बाड़ी के संबंध में सूचना मिली जिस पर 27.09.2023 स्ट्राइकर से सट्टे की खाईबाडी करते हुए अभियुक्त महफूज आलम. श्याम सुंदर. अनीश को मय स्ट्राइकर व /6770-रुपये नगद के साथ गिरफ्तार गया जिस संबंध में थाना पिरान कलियर पर मु0अ0सं0 376/23 धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

अभियुक्त को जमानत हेतु माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के संबंध में अवगत कराया गया

 

गिरफ्तार अभियुक्त

1. महफूज आलम पुत्र मोहम्मद अकबर निवासी पुरानी तहसील कोतवाली गंगनहर रुड़की जनपद हरिद्वार उम्र 43 वर्ष

2. श्याम सुंदर पुत्र हरबंस लाल मल्होत्रा निवासी हमीदा कालोनी थाना सदर जनपद यमुनानगर हरियाणा उम्र 36 वर्ष

3. अनीश पुत्र हनीफ निवासी हमीदा कालोनी थाना सदर जनपद यमुनानगर हरियाणा

बरामदगी का विवरण

1. 6770/₹

 

पुलिस टीम में शामिल

1.उ0नि अश्विनी बलूनी

-2.हे0का0 भीम दत्त- थाना कलियर

3. हेड कांस्टेबल सोनू

4.हे0का0 जमशेद अली

5. का0 जितेंद्र

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button