उत्तर प्रदेश

हजरत साबिर पाक(रह०) के 755 वे उर्स मुबारक में पाकिस्तानी जायरीनों के पहुंचने पर जोरदार स्वागत

✍️ न्यूज ब्यूरो चीफ शाहनवाज खान 

हजरत साबिर पाक(रह०) के 755 वे उर्स मुबारक में पाकिस्तानी जायरीनों के पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ, सभी पाकिस्तानी जायरीन भाई चारे का लेकर आए पैगाम…………

पिरान कलियर

पाकिस्तान से आये साबिर पाक के उर्स में 107 जायरीन का उर्स कार्यक्रम आयोजन समिति की ओर से पिरान कलियर पहुँचने पर समिति के संयोजक व शायर अफ़ज़लवमंगलोरी व उपाध्यक्ष एडवोकेट नईम सिद्दीकी, सदस्य सलमान फरीदी, विकास शर्मा, अनीस भनेड़ा, आदि सदस्यों ने बुके,माला व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।

इस अवसर पर पाकिस्तानी जत्थे के लीडर अहसानुल्लाह चांद और डिप्टी लीडर जमशेद अली ने कहा कि दोनों देशों में ऐसी यात्राओं से आपसी सद्भवना को बल मिलता है।

समिति के संयोजक अफ़ज़ल मंगलोरी ने कहा कि आस्था के साथ साथ हमारा ये संदेश भी जाना चाहिए कि अमन के लिए सबसे ज़रूरी आतंकवाद का खात्मा ज़रूरी है।

साबिर साहिब की दरगाह का यही असल पैग़ाम मोहब्बत ही है ।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button