अयोध्याउत्तर प्रदेश

जमीन और बाग के लालच मे पत्रकार के पिता की लाठी डंडे और घूसों की गई बेरहमी से हत्या।

इनायतनगर/अयोध्या रवि शुक्ला ब्यूरो चीफ

खबर इनायतनगर क्षेत्र से है जहां पर पत्रकार के पिता को लाठी डंडे से मारकर की गई हत्या मामला दिनांक 17/9/2023 के रात्रि 8 बजकर 30 मिनट का है जहां पर पत्रकार नीलम सिंह के पिता राम सिंह उर्फ रामू सिंह एवं भाई बब्लू सिंह निवासी कुचेरा पलिया मु0 पलिया जगमोहन सिंह थाना इनायतनगर तहसील मिल्कीपुर जनपद अयोध्या फैजाबाद का है जहां पर जमीन एवं बाग के लालच में उन्हीं के पड़ोस में रहने वाले विकास सिंह पुत्र पप्पू सिंह उनकी दादी रक्खा नाम लम्बरदारिन पत्नी जगदीश सिंह विकास सिंह की मां ने पूर्व नियोजित साजिश के तहत रात्रि 8 बजकर 30 मिनट पर अचानक पहले बब्लू सिंह पर लाठी डंडे और लात घूसों से जानलेवा हमला कर दिया बाद में बब्लू सिंह के पिता राम सिंह बचाव में आए उसके बाद बब्लू सिंह ने किसी तरह जान बचाकर भागे उनको भागते देखकर राम सिंह उर्फ रामू सिंह पर प्राण घातक हमला कर दिया किसी तरह बब्लू सिंह ने 112 डायल कर घटनाक्रम की सूचना दी आनन फानन में पुलिस ने राम सिंह को इनायत नगर सी एच सी एडमिट करवाया वहां के डाक्टरों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया उसके बाद वहां भी डाक्टरों ने दर्शनगरहासपिटल रेफर किया वहां पर भी डाक्टरों ने ट्रामा सेंटर लखनऊ में रेफर कर दिया वहां पर डाक्टरों ने इलाज के दौरान ये बताया कि रीढ़ की हड्डियां टूट चुकी है और फेफड़ा भी फट गया है इसलिए बचना नामुमकिन है 18/9/2023 को रात्रि 1बजकर 15 मिनट पर इलाज के दौरान मौत हो गई इससे पहले भी पप्पू सिंह के बड़े बेटे अंकुर सिंह ने अपनी नई कार की तेज गति कर हत्या करने के कोशिश कर दीवार गिरा दिया था जिससे पिता पुत्र दोनों बाल बाल बच गए थे जिसकी प्रथम सूचना इनायत नगर थाने में आज दिनांक 20/9/2023 को सुबह 11 बजे देने के बावजूद पुलिस अभी तक कोई भी अपराधियों को पकड़ने नाकाम निकली लगता है पुलिस प्रशासन ने लाखों रूपए अपराधियों से रिश्वत लेकर खामोश हो गई है क्या ऐसे ही पत्रकारो के साथ उत्पीड़न होता रहेगा जागो पत्रकार साथियों

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button