उत्तर प्रदेश

बदायूं मनीष कांत शर्मा नौजवान एकता मंच की कार्यकारिणी का गठन का कार्यक्रम हुआ बदायूॅः नौजवान एकता मंच की ओर से मालगोदाम रोड पर नगर कार्यकारिणी के गठन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया

बदायूं मनीष कांत शर्मा नौजवान एकता मंच की कार्यकारिणी का गठन का कार्यक्रम हुआ बदायूॅः नौजवान एकता मंच की ओर से मालगोदाम रोड पर नगर कार्यकारिणी के गठन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया

बदायूं
मनीष कांत शर्मा

नौजवान एकता मंच की कार्यकारिणी का गठन का कार्यक्रम हुआ

बदायूॅः नौजवान एकता मंच की ओर से मालगोदाम रोड पर नगर कार्यकारिणी के गठन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मयंक देव दीक्षित रहे इस मौके पर दीक्षित ने कहा कि नौजवान एकता मंत्र ने छात्रो की आवाज को हमेषा बुलन्द किया है स्कूल-कालेज से लेकर विष्वविघालय तक छात्रों की आवाज को उठाने का काम केवल बदायूू में नौजवान एकता मंच द्वारा किया जाता जाता आया है। इसलिए हमे अपने कालेज की समस्याओं से अवगत होते हुए उसका निराकरण करने का कार्य मंच के माध्यम से कालेज करने का प्रयास किया जाता आया है और करता जाता रहेगा।
विषिश्ट अतिथि आर0टी0आई एक्टिविस्ट जिया अन्सारी ने कहा कि कालेज कैम्पसेस मंे बढती नषाखोरी/धूर्मपान चिंता का विशय है आज का युवा अपने भविश्य को लेकर इतना चिंतित नही है जितना रहन-सहन को व लिविंग स्टाइल को लेकर युवाओ में प्रतिस्पर्धा है किसी भी देष के बाइट फयूचर में युवाओं की अहम भूमिका होती है जब तक युवा वर्ग अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित नही करेगा तब तक देष की तरीक्की तेज नही हो सकती, इसलिए युवाओं को अपने भविश्य की चिंता करते हुए आगे बढने की आवष्यक्ता हैं
संस्थापक नरेन्द्र सिंह राठौर ने कहा कि मंच सदैव छात्रों के साथ खडा रहा है आज भी मंच के कार्यर्क्ता छात्रों के लिए कार्य कर रहे है। विशिष्ठ अतिथि जीत ठाकुर उर्फ जितेन्द्र सिंह एडवोकेट मीडिया प्रभारी डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन बदायूं ने कार्यकर्म का संचालन करते हुए कहा कि हमे जीवन जीने की कला सीखने की आवश्यकता है आज युवाओं में फैशन को लेकर जो होड मची हुई है यदि वह होड शिक्षा की तरफ बढ जाए तो बदायूॅ के साथ साथ देश का विकास गतिमान हो जाएगा।
चुनाव कार्यक्रम में चन्दन कश्यप निवासी सिविल लाइन्स को नगराध्यक्ष चुना गया, वही नगर कार्यकारिणी में अन्य पदाधिकारियों में रमन कुमार नगर उपाध्यक्ष, अरमान चौधरी महासचिव, सुमित बाल्मिकि महासचिव, आदित्य ठाकुर को कोषाध्यक्ष ध्यक्ष, एवम अमन शर्मा को मीडिया प्रभारी चुना गया। चुनाव कार्यक्रम एवम संस्थापक की अनुमति से पदाधिकारियों के नाम घोषित कर फूल मालाओ से नगराध्यक्ष का स्वागत किया गया, कार्यक्रम में अन्त में पूर्व छात्रनेता शिवम सक्सेना ने सभी आभार व्यक्त किया।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button