उत्तर प्रदेश

अखिल भारतीय गौ रक्षा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष ने गायों की मौत पर जताई नाराजगी

अखिल भारतीय गौ रक्षा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष ने गायों की मौत पर जताई नाराजगी

मुख्य मंन्त्री जी गौशाला में हर दिन दम तोड रही गाय , जिसका जिम्मेदार कौन

 

देवरनियाँ। ब्लाक दमखोदा के गाँव कचनारी गौशाला में फैली अव्यस्था को लेकर अखिल भारतीय गौ रक्षा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष विपिन गंगवार ने मुख्यमंत्री सहित उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों व मुख्य विकास अधिकारी बरेली को ट्वीट कर गौशाला में व्यवस्थाएं सुधारने के लिए क्या है ।साथ ही उन्होंने लिखा है ।अगर गौशाला के हालात नहीं सुधारते हैं । तो उनका संख्या प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा। रिछा पशु चिकित्सालय की डॉक्टर एक गाय की मृत्यु क्यों बता रही है । जबकि गौशाला में तीन गायों की मृत्यु हुई है जो उनके संज्ञान में है लेकिन समझ में नहीं आ रहा । कि वह एक गाय की मृत्यु होने की बात क्यों कह रही है या तो उनसे तीनों गायों की मृत्यु की बात छुपाई गई है । या फिर वह ठीक से जांच नहीं कर पा रहीं है। वहीं गौशाला में काम करने वाले केयरटेकर अखलाक ने भी तीन गायों की मृत्यु की बाद स्वीकार की है । जिसमें एक गाय गौशाला के बाहर खत्म हुई थी, जबकि दो गौशाला के अंदर खत्म हुई थी। गौशाला के अंदर खत्म हुई गाय की गौशाला के अंदर ही दाह संस्कार कराया गया है जो जीते जागते वहां पर सबूत हैं।

 

बजरंग दल के जिला सुरक्षा प्रमुख सोनू मोदी ने रिछा पशु चिकित्सालय की डॉ विमलेश पाठक के एक गाय की मृत्यु वाले बयान पर नाराजगी जताई है । और उन्होंने कहा है , कि उनके पास तीनों गायों की मृत्यु के पर्याप्त सबूत हैं । और वह मौके पर गए थे। वह जल्द ही उच्च अधिकारियों के पास तीनों गायों की मृत्यु के सबूत पेश कर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे।

 

इंडिया न्यूज़ दर्पण से ब्यूरो चीफ़ बरेली से परवेज़ अहमद उर्फ़ विक्की चौधरीं की रिपोर्ट

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button